पटना: पटना हाई कोर्ट ने विभिन्न जिलों में तैनात 7 जजों पर बड़ी कार्रवाई (Patna High Court Action on 7 judges) की है. अलग-अलग जिलों में तैनात 7 न्यायिक पदाधिकारी (जज) को काम करने से रोक दिया गया है. वे आज, बुधवार से सुनवाई भी नहीं करेंगे. सभी 7 जजों को सारी न्यायिक तथा प्रशासनिक शक्तियों से वंचित (7 judges in Bihar stopped from working) कर दिया गया है. पटना हाई कोर्ट के महानिबंधक अरुण कुमार की ओर से मंगलवार को इसको लेकर खगड़िया, मधुबनी, कटिहार, बांका, पटना, रोहतास व मुजफ्फरपुर के जिला व सत्र न्यायाधीशों को सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के विभिन्न नेशनल हाईवे के विकास और निर्माण मामले पर पटना हाई कोर्ट ने की सुनवाई