पटना:पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) काफी तेजी फैल रहा है. इसे देखते हुए सरकार के कई कदम उठाये हैं. कई तरह प्रारंभिक पाबंदिया लगायी हैं जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके. 6 जनवरी की रात 10:00 बजे से बिहार में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Bihar) का ऐलान किया गया था. इसी कड़ी में नाइट कर्फ्यू की पहली रात पटना के डाकबंगला चौराहे पर पटना के जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने भी सड़कों पर उतरे और नाइट कर्फ्यू का अनुपालन न करने वाले संस्थानों के साथ-साथ कई लोगों पर कार्रवाई की है. पटना के जिला अधिकारी ने बताया है कि अगर लोग हालात नहीं समझे तो आने वाले दिनों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान तत्काल प्रभाव से बंद
नाइट कर्फ्यू की पहली रात 10 बजते ही पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे पटना जिला अधिकारी के साथ-साथ पटना एसएसपी ने इसका अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की. इसके साथ ही बेवजह रात 10:00 बजे के बाद सड़कों पर घूम रहे लोगों और वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया. पटना के डाकबंगला चौराहा रात 10:00 बजे के बाद सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों और लोगों से उनके घरों से निकलने की वजह पूछी गयी. इस दौरान बेवजह गाड़ियों से घूम रहे कई वाहन चालकों पर मौके पर मौजूद जिलाधिकारी के आदेश के बाद फाइन भी लगाया गया है. आगे से उन्हें नाइट कर्फ्यू का अनुपालन करने की सलाह दी गयी.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि नाइट कर्फ्यू और रात 8:00 बजे दुकानें बंद करने के आदेश का अनुपालन न करने वाले कुल 13 दुकानदारों पर कार्यवाही की गई है. ऐसे में कुल 13 दुकानों को पटना जिला प्रशासन की ओर से सील किया गया है. रात 10 बजते ही सड़कों पर बेवजह निकलने वाले लोगों पर नकेल कसने की कार्रवाई भी लगातार जारी है. पटना की सब्जी मंडियों को भी शिफ्ट करवाने की कवायद शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगी.
वहीं, जिलाधिकारी ने बताया है कि फिलहाल वर्तमान हालात को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में स्थिति को देखते हुए अल्टरनेट डे पर दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया जायेगा. अगर उसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हुए कंप्लीट लॉकडाउन की अनुशंसा सरकार से कर दी जाएगी. हालांकि पटना जिला प्रशासन की प्राथमिकता यह है फिलहाल बिहार सरकार की ओर से जो आदेश पारित किए गए हैं, उसे सख्ती से लागू करवाया जाए.
पटना सदर अंतर्गत सील दुकानें-
1. सुहागन वस्त्रालय, पुलिस कॉलोनी
2. नीशु ड्रेसेज, पुलिस कॉलोनी