बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना एयरपोर्ट ने जारी किया समर शेड्यूल, निदेशक ने कहा- 'बढ़ाई जा रही हैं जन सुविधाएं' - etv bharat

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी (Patna Airport Authority) ने समर शेड्यूल जारी किया है. पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए 55 जोड़े विमानों का परिचालन शुरू किया गया है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी जनसुविधा विस्तार पर लगातार काम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Mar 27, 2022, 7:56 PM IST

पटना:पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ-साथ अब विमानों की संख्या भी बढ़ाई जाने लगी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने समर शेड्यूल जारी किया (Airport Authority released Summer Schedule) है. इसके अनुसार पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए 55 जोड़े विमानों का परिचालन शुरू किया गया है. जयपुर के लिए अब सीधी उड़ान की व्यवस्था भी शुरू की गई है. साथ ही नए टर्मिनल भवन का भी निर्माण किया जा रहा है, जो मार्च 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा सहित अन्य मसलों को लेकर बैठक, कमिश्नर ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

..ताकि यात्रियों को ना हो परेशानी:एयरपोर्ट के निदेशक बी एच एस नेगी ने बताया कि नए टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम में विस्तार किया जा रहा है. शहीद पीर अली मार्ग की चौड़ाई को बढ़ाया जाना है. इन सब कार्यो में स्थानीय प्रशासन और नगर निगम लगातार मदद कर रहा है. एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में भी पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और एयरपोर्ट पर जनसुविधा की चर्चा हुई. पटना एयरपोर्ट पर जिस टर्मिनल भवन से अभी परिचालन की व्यवस्था की जा रही है. उसमें भी यात्रियों की सुविधा के लिए बाहर और अंदर दो नए वॉशरूम बनाए जा रहे हैं.

''एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही विमानों की संख्या भी बढ़ाई गई है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी जनसुविधा विस्तार पर लगातार काम कर रही है. कोरोना काल से लेकर अभी तक एयरपोर्ट पर यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसका प्रयास लगातार किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर यात्री और उसके आने वाले परिजनों को कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी तरह प्रयासरत है.''- बी एच एस नेगी, निदेशक, पटना एयरपोर्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details