पटना:पटना एयरपोर्टपर लगातार विभिन्न शहरों के लिए विमानों का परिचालन (Flight Operations at Patna Airport) किया जा रहा है. लगातार हजारों की संख्या में यात्री पटना पहुंच रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच (Corona Test of Passengers at Patna Airport) भी की जा रही है. इस सिलसिले में लगातार यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हैदराबाद रवाना हुए तेजस्वी, सीएम नीतीश के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी उठाये सवाल
मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर आने वाले विमान में अगर हम बात करें तो 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से, एक बेंगलुरु से आ रहा यात्री, दो दिल्ली से आये यात्री और दो मुंबई से आने वाले यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का आना लगातार जारी है. खासकर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से आने वाले यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर है.
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर सतर्कता दिख रही है. सीआईएसएफ के जवान हो या जिला प्रशासन एयरपोर्ट परिसर में लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए समय-समय पर जागरूक करते नजर आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर ट्रैफिक रूल भी बदला गया है. भीड़-भाड़ की स्थिति नहीं बने एयरपोर्ट पर इस पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.