पटना:बिहारकैबिनेट की बैठक में रेल यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत अब एक पैसेंजर ट्रेन पटना हार्डिंग पार्क से खुलेगी. इस खबर से यहां के लोकल यात्रियों को काफी राहत मिली है. इस ट्रेन के माध्यम से लोग आसानी से सफर कर सकेंगे.
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब यहां से खुलेगी पैसेंजर ट्रेन - रेलवे
कैबिनेट बैठक में पटना हार्डिंग पार्क से पैसेंजर ट्रेन खोलने का फैसला लिया गया है. इसके लिए बिहार सरकार रेलवे को चार एकड़ जमीन देगी.
कॉन्सेप्ट इमेज
रेलवे-बिहार सरकार के बीच समझौता
वहीं, कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने 4 एकड़ जमीन रेलवे को सौंपने का भी फैसला लिया गया है. इसके लिए राज्य सरकार और रेलवे के बीच समझौता होगा. इसमें बिहार सरकार हार्डिंग पार्क के लिए रेलवे को चार एकड़ जमीन देगी. वहीं, इसके बदले रेलवे बिहार सरकार को पटना घाट में 18 एकड़ और दानापुर में 9 एकड़ जमीन देगी. इस दौरान एमओयू पर हस्ताक्षर की भी सहमती बनी.
जमीन का बाजार मूल्य:
- हार्डिंग पार्क की जमीन का बाजार मूल्य 144 करोड़ है.
- दानापुर की 9 एकड़ जमीन का बाजार मूल्य 30 करोड़ है.
- पटना सिटी के पटना घाट की जमीन की कीमत 60 करोड़ रुपये है.