बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गिरिराज सिंह को मनाने की कोशिश की जा रही है-पशुपति पारस - चुनाव

पशुपति पारस ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में जो फैसला होगा वह उम्मीदवार लड़ेगा. अगर वे नहीं मानते हैं तो बीच का रास्ता निकाला जाएगा.

पशुपालन मंत्री

By

Published : Mar 20, 2019, 12:25 AM IST

पटनाः पशुपालन मंत्री और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस ने दिल्ली से पटना लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर कहा कि गिरिराज सिंह को मनाने की कोशिश की जा रही है. अगर वे नहीं मानते हैं तो बीच का रास्ता निकाला जाएगा.

हाजीपुर सीट के बारे में पशुपति पारस ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में जो फैसला होगा वह उम्मीदवार लड़ेगा. महागठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि यूपी की तरह महागठबंधन के सभी घटक दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे और बिहार में महागठबंधन नहीं हो पाएगा.

गिरिराज सिंह को मनाने की कोशिश

'कछुआ चाल है महागठबंधन'
उपेंद्र कुशवाहा ने कल यह कहा था कि महागठबंधन कछुआ है और एनडीए खरगोश और जीत कछुए की ही होगी. इस पर पशुपति पारस ने कहा कि 23 मई को ही रिजल्ट भी आ जाएगा. उस दिन फैसला हो जाएगा कि महागठबंधन की जीत होगी या एनडीए की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details