पटना:जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा है कि जिस तरह से केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है, उससे साफ पता चलता है कि उनके खिलाफ गलत कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में जो भी बड़े घोटालेबाज हैं अगर वो बीजेपी के साथ आ जाते हैं वह दूध के धुले हो जाते हैं.
'CBI कर रही गलत कार्रवाई'
पप्पू यादव ने कहा है कि पी चिदंबरम एक बहुत बड़े नेता रहे हैं. वह कई विभाग के मंत्री भी रहे हैं और सिर्फ एक महिला इंद्रानी के कहने पर उनके खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की है जो कि गलत है.
केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साफ पता चल रहा है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार के खिलाफ अगर कोई बोलता है तो निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई की जात है और पी चिदंबरम के साथ ऐसा ही कुछ हो रहा है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है. जिस तरह से बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है, वह उसका विरोध करते हैं.
क्या है मामला
गौरतलब है कि पी चिदंबरम पर सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया समूह के साथ विदेशी निवेश में कुछ अनियमितता का आरोप लगाया है. जिसके लेकर सीबीआई ने उन्हें कई बार समन जारी कर बुलाया लेकिन वह फरार हो गए. जिसके 27 घंटे बाद चिदंबरम ने एआईसीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसके बाद सीबीआई ने उन्हें उनके घर से उठा लिया. एजेंसी का आरोप है कि फंड ट्रांसफर के वक्त पी चिदंबरम ही वित्त मंत्री थे. तो ऐसे में उनकी जानकारी में ही फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड की मंजूरी से ज्यादा फंड विदेश से लाए गये. खास बात यह है कि जिस कंपनी ने यह फंड ट्रांसफर किया था. उस कंपनी पर पी चिदंबरम के बेटे कार्ति का नियंत्रण है.