बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: आश्वासन देने के बावजूद धरने पर बैठे पप्पू यादव, पुलिस को देखते हुए फरार - pappu yadav escaped after seeing police

दारोगा बहाली में लड़कियों के लिए तय हाइट को कम करने की मांग की जा रही थी. इसको लेकर दारोगा अभ्यर्थियों का एक समूह मुख्यमंत्री सचिवालय के पास धरना देने पहुंचा था. इसका समर्थन करने पप्पू यादव भी वहां पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे पप्पू यादव

By

Published : Aug 31, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 11:56 PM IST

पटना: हाईकोर्ट को धरना न देने का आश्वासन देने वाले पप्पू यादव शनिवार को एक बार फिर से धरने पर बैठ गए. प्रतिबंधित इलाके में गैरकानूनी तरीके से धरना देने वाले पप्पू यादव को जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो वह वहां से फरार हो गए. अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पप्पू यादव, जाप संरक्षक

धरने पर बैठ पप्पू यादव
दरअसल, दारोगा बहाली में लड़कियों के लिए तय हाइट को कम करने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर दरोगा अभ्यर्थियों का एक समूह मुख्यमंत्री सचिवालय के पास धरना देने पहुंचा था. इसका समर्थन करने पप्पू यादव भी वहां पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.

फरार हुए पप्पू यादव
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस धरनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन जब अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. इसे देखते ही पप्पू यादव वहां से भाग खड़े हुए.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
पुलिस ने उनके पांच समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने प्रतिबंधित इलाके में धरना देने के आरोप में पप्पू यादव समेत 45 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पप्पू यादव फरार बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 31, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details