पटना: हाईकोर्ट को धरना न देने का आश्वासन देने वाले पप्पू यादव शनिवार को एक बार फिर से धरने पर बैठ गए. प्रतिबंधित इलाके में गैरकानूनी तरीके से धरना देने वाले पप्पू यादव को जब पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो वह वहां से फरार हो गए. अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
धरने पर बैठ पप्पू यादव
दरअसल, दारोगा बहाली में लड़कियों के लिए तय हाइट को कम करने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर दरोगा अभ्यर्थियों का एक समूह मुख्यमंत्री सचिवालय के पास धरना देने पहुंचा था. इसका समर्थन करने पप्पू यादव भी वहां पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.