पटना:राजधानी मेंगंगा घाट के जलस्तर में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है. मामला पटना के गांधी घाट का है, जहां गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी घाट को पार कर शहर की ओर बढ़ने लगा है. इस बाबत जिला प्रशासन ने सावधानी के तौर पर गांधी घाट और अन्य घाटों पर बालू की बोरियां रखवा दी हैं. फिलहाल गांधी घाट पर होने वाली गंगा आरती पर रोक लगा दी गई है.घाट पर आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं, पटना पुलिस के जवानों को तैनात कर घाटों की निगरानी की जा रही है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा
गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर उठ चुका है. CWC के अधिकारी लगातार घाट पर गंगा के जलस्तर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो शनिवार शाम से गंगा के जलस्तर में कोई वृद्धि देखने को नहीं मिली है. हालांकि, हर घंटे वे लोग गंगा के जलस्तर को नापने में लगे हुए हैं. अधिकारियों ने कहा है कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 115 पॉइंट ऊपर है.