बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोविड-19: पटना में 6 लाख से ज्यादा घरों का हुआ सर्वे, फ्लू संबंधी शिकायतें मिलीं 15 - survey of houses

राज्य सरकार के निर्देश के बाद से सभी जिलों में घरों का सर्वे शुरू हो गया है. इस क्रम में पटना में 6 लाख से ज्यादा घरों का सर्वे किया गया.

patna
patna

By

Published : May 3, 2020, 7:22 PM IST

Updated : May 4, 2020, 3:22 PM IST

पटना:कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलों में हर घर का स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया है. इसके बाद से एएनएम की नर्स घर-घर जाकर लोगों का स्क्रीनिंग कर रही है. पटना में रविवार के दिन तक 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण और शहरी इलाकों के घरों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इन सब में सर्दी खांसी जैसे फ्लू की शिकायतें मात्र 15 ही मिले हैं.

सभी घरों का किया गया सर्वे
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने सर्वे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पटना के ग्रामीण और शहरी इलाके मिलाकर अब तक कुल 6,19,945 घरों का सर्वे किया जा चुका है, इसमें ग्रामीण इलाके में 3,20,815 घरों का सर्वे किया गया है. जबकि शहरी इलाके में 2,99,130 घरों का सर्वे किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि स्लम इलाकों में भी एनएम और आंगनबाड़ी की सदस्य मिलकर काम कर रही हैं, स्लम इलाकों में रहने वाले घर के सभी सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है और कौन कहां काम करते हैं इसकी भी जानकारी ली जा रही है.

देखें रिपोर्ट

फ्लू की 15 शिकायतें दर्ज
डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि स्लम इलाकों में अब तक कुल 9,022 घरों का सर्वे किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र और स्लम इलाकों में जो भी सर्वे हुए हैं, उन सभी को मिलाकर सर्दी खांसी और फ्लू जैसी शिकायतें मात्र 15 ही दर्ज की गई हैं. उन्होंने बताया कि सभी का जांच कराया जा चुका है और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Last Updated : May 4, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details