बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिल गेट्स की तारीफ पर बिफरा विपक्ष, बोले नेता- गलत आंकड़ें पेश कर नीतीश करवा रहे अपना प्रचार - nitish govt

कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने भी कहा कि बिल गेट्स ने सरकार के झूठे आंकड़ों में फंसकर इस तरह का बयान दिया है. राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध चरम पर है. गेट्स को शायद मालूम नहीं कि जिस शहर में वो बैठकर बिहार सरकार का गुणगान कर रहे हैं, वो 15 दिनों तक बरसात के पानी में डूबा रहा.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 18, 2019, 5:04 PM IST

पटना: विश्व के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स के बिहार दौरे के बाद अब सियायत शुरू हो गई है. गेट्स ने बिहार सरकार की तारीफ में कहा था कि बिहार गरीबी कम करने में कई राज्यों से अव्वल है. उनके इस बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि उनके सामने सरकार ने गलत आंकड़ें पेश किए और उन्हें सच्चाई से दूर रखा.

'गलत कागजों को पेश कर दिलाया बयान'
आरजेडी का मानना है कि गलत कागजों को पेश कर बिल गेट्स से इस तरह का बयान दिलाया गया है. झूठे सरकारी आंकड़ों का खेल बिहार सरकार कई सालों से खेल रही है, लेकिन अब प्रचार करने के लिए बिल गेट्स जैसे लोगों का इस्तेमाल कर रही है. विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि राज्य की जनता सारी हकीकत जानती है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को किस गर्त में डाल दिया है, वो खुद नीतीश की अंतरात्मा भी जानती है.

बिल गेट्स के सरकार की तारीफ पर बिफरा विपक्ष

'सरकार के झूठे आंकड़ों में फंस कर बिल गेट्स ने दिया बयान'
वहीं, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने भी कहा कि बिल गेट्स ने सरकार के झूठे आंकड़ों में फंसकर इस तरह का बयान दिया है. राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध चरम पर है. गेट्स को शायद मालूम नहीं कि जिस शहर में वो बैठकर बिहार सरकार का गुणगान कर रहे हैं, वो 15 दिनों तक बरसात के पानी में डूबा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details