पटना: राजधानी पटना में (Crime in Patna) अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन अपराधी किसी ना किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मसौढ़ी का है जहां अपराधियों ने नाली विवाद में एक शख्स को गोली मार दी. घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच (Patna PMCH) रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-चारा घोटाला केस: लालू यादव समेत 28 आरोपियों की आज पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी
दरअसल,मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना क्षेत्र के ननौढ़ी गांव के राम बाबू सिंह की पत्नी अपने घर के पास नाली की सफाई कर रही थी. आरोप है कि तभी पड़ोस के ही विनय कुमार और अमित कुमार दो युवक आकर महिला से उलझ गए. गली में हंगामा होता देख राम बाबू सिंह घर से बाहर निकले और अपनी पत्नी का पक्ष लेते हुए दोनों युवकों को अपनी पत्नी से बदसलूकी करने से रोका.
ये भी पढ़ें-वरमाला के समय दूल्हे की सूरत दुल्हन को नहीं आयी पसंद, दरवाजे से लौटा दी बारात
राम बाबू सिंह के बीच में आते ही दोनों युवक उनसे उलझ गए. देखते ही देखते विनय कुमार ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी. गोली राम बाबू सिंह के जांघ में लगी जिससे वो वहीं पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुन आस-पास के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा होने लगे. लोगों को अपनी तरफ आता देख दोनों भाई विनय कुमार और अमित कुमार हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची धनरुआ पुलिस ने घायल रामबाबू सिंह को तुरंत इलाज हेतु धनरुआ प्राथिमिकी स्वास्थ केंद्र भेजा जहां से उनको बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया. उनकी स्थिति समान्य बताई जा रही है. पूरे मामले पर धनरुआ थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पूरे घटना के पीछे नाली विवाद बताया जा रहा है.