बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव से पहले बिहार में होगा बड़ा उलटफेर, पदाधिकारियों के तबादले की तैयारी - State Election Commission wrote letter to government

बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) से पहले जिलों में 3 वर्षों से पदस्थापित पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने इसके लिए राज्य सरकार (State Government) को एक पत्र भेजा है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

By

Published : Aug 28, 2021, 8:47 PM IST

पटना:बिहार में पंचायत चुनाव(Panchayat Election) का बिगुल बज चुका है. उम्मीदवार भी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग(State Election Commission) भी पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है. 11 चरणों में मतदान (Voting) होगा और मतदान से पहले प्रदेश में काफी उलटफेर होगा.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: प्रखंड स्तरीय EVM-VVPAT कमीशनिंग की तैयारी शुरू

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा (Mukesh Kumar Sinha) ने बताया कि लंबे समय से तैनात जिलों में अफसरों को स्थानांतरित करने को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा है जिसमें लिखा गया है कि जिले में 3 वर्षों से पदस्थापित तमाम वैसे पदाधिकारी को स्थानांतरित किया जाए.

देखें रिपोर्ट

राज्य निर्वाचन आयोग के इस आदेश के बाद डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर को स्थानांतरित किया जाएगा. जो एक ही जिले में 3 वर्षों से जमे अधिकारियों पर लागू होगा. साथ ही आपको बता दें कि उनका ये भी कहना है कि वैसे थानेदार, वीडीओ, सीओ जो 3 साल से एक ही प्रखंड थाने में पदस्थापित हैं, उनका भी तबादला इस आदेश के तहत होगा.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: निर्वाचन आयोग ने जारी किया चुनाव चिह्न

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पूरी तरह से चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने को लेकर के ये निर्देश जारी किया है और 24 सितंबर से पहले गृह विभाग को स्थानांतरित करने का काम पूरा करना होगा. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और सहायक निर्वाचित पदाधिकारी ऐसे तमाम पदाधिकारी के हस्तांतरण पर रोक लगा दी गई है, लेकिन वैसे अधिकारी जो 3 वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित हैं, उन्हें आयोग की अनुमति से स्थानांतरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details