बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पीएमसीएच में मातृका कार्यालय का घेराव, छुट्टियां रद्द होने पर नर्सों ने किया हंगामा - etv news

पीएमसीएच में नर्सों ने जमकर हंगामा किया. आरोप था कि कोरोना काल में सभी ने लगातार काम किया. अब जब छुट्टियों की जरूरत है तो नर्सों की छुट्टियां रद्द कर दी गई. पढ़ें रिपोर्ट...

पीएमसीएच में नर्सों ने किया हंगामा
पीएमसीएच में नर्सों ने किया हंगामा

By

Published : Dec 8, 2021, 10:50 PM IST

पटनाः मंगलवार को पीएमसीएच (PMCH) में नर्सों ने मातृका कार्यालय का घेराव (Matrika Office in PMCH) किया और जमकर हंगामा किया. नर्सों (Bihar Nursing Association) का आरोप है कि बिना किसी लिखित निर्देश के नर्सों की छुट्टियां अस्पताल प्रबंधन ने रद्द कर दी. जबकि हाल ही में उन्हें कोविड-19 के संक्रमण के बाद छुट्टियां बहाल हुई थी.

यह भी पढ़ें- VIDEO: डॉक्टर और नर्स ने कोविड कंट्रोल रूम में फिल्मी गाने पर जमकर लगाए ठुमके

नर्सों ने आरोप लगाया कि किसी को मातृका छुट्टियां भी नहीं मिल रही है. जब प्रदर्शन करने के लिए मातृका कार्यालय का घेराव करने पहुंची, तो किसी नर्स को दो तो किसी को 3 दिनों की छुट्टियां मुहैया की जा रही है. नर्सों ने आरोप लगाया कि छुट्टियों की मांग को लेकर जब अधीक्षक कार्यालय में अधीक्षक से मिलने पहुंचे तो अधीक्षक ट्रांसफर करने की धमकी देते हैं. कुछ नर्स का ट्रांसफर भी हो चुका है.

पीएमसीएच में नर्सों ने किया हंगामा

'4 दिसंबर को मौखिक आदेश प्राप्त हुआ कि लोगों की छुट्टियां रद्द हो गई हैं. जब जानकारी लेने गई कि क्यों छुट्टियां रद्द की गई है, तो बताया गया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर छुट्टियां रद्द की गई हैं. लेकिन कोई लिखित आदेश नहीं दी गई है. पीएमसीएच के अलावा प्रदेश के किसी भी अन्य हॉस्पिटल चाहे वह सदर अस्पताल ही क्यों ना हो, छुट्टियां रद्द नहीं की गई. हम लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है, कहीं कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है.'-बितिका विश्वास, सेक्रेटरी, बिहार राज्य ए ग्रेड नर्सेज एसोसिएशन

'मेरी सासू मां बेड पर हैं और मेरे हस्बैंड को कैंसर हो चुका है. कोरोना काल में परिवार को देखते हुए भी मैंने कार्य किया है, लेकिन अब जब छुट्टी की जरूरत है, तो छुट्टी नहीं मिल रही है. मातृका चेहरा देखकर छुट्टियां एलॉट कर रही है. कुछ लोगों को 2 से 3 दिन की छुट्टियां दे रही है, लेकिन मेरे ही जैसे कई लोगों को छुट्टी की जरूरत है, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिल पा रही है.'-अमिता कुमारी, अध्यक्ष, बिहार स्टेट ए ग्रेड नर्सेज एसोसिएशन

'जब छुट्टी की मांग को लेकर अधीक्षक के पास पहुंची तो अधीक्षक की तरफ से धमकी दिया जाता है कि नेतागिरी ना करें. अन्यथा उन्हें ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इससे पूर्व दो नर्सेज का ट्रांसफर हो चुका है. जब भी अपनी छुट्टियों की मांग को लेकर अधीक्षक के पास पहुंचती हैं तो धमकी मिलती है कि ट्रांसफर करा दिया जाएगा. ऐसे में अधिकारों का हनन हो रहा है. जो छुट्टियां चाहिए, वह मिल नहीं रही.'-अर्चना भारती, प्रवक्ता, बिहार नर्सिंग एसोसिएशन

यह भी पढ़ें- PMCH में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नियमों की अनदेखी, खराब AQI बिगाड़ रहा पटनावासियों की सेहत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details