पटना:बिहार में जब से नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की सरकार आई है तब से महिला सशक्तिकरण के प्रयास किए जा रहे हैं. अब इसके परिणाम सामने आने लगे हैं. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में पिछले 16 वर्षों के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की संख्या ( number of women policemen in Bihar ) में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. जदयू भी इसे सरकार के कार्ययोजना का परिणाम बता रही है.
बिहार राज्य गृह विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2005 में राज्य में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या महज 867 थी. इसमें 805 सिपाही, 11 सहायक अवर निरीक्षक और 51 पुलिस अवर निरीक्षक यानी दारोगा थीं. वहीं अब महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. इसमें 18,744 सिपाही, 225 सहायक अवर निरीक्षक और 882 पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में बोले CM नीतीश- 'किसी भी राज्य में बिहार जितना महिला पुलिस बल नहीं'
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच सालों के आंकड़ों को देखें तो महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है. वर्ष 2016 में राज्य में पुलिस पद पर 6289 महिला तैनात थी, जबकि 116 महिला सहायक अवर निरीक्षक थी और 170 महिला दारोगा पद की जिम्मेदारी निभा रही थी.