बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BSNL में नंबर पोर्ट कराने वालों की संख्या बढ़ी, 3 दिनों में 1200 से ज्यादा लोगों ने बदला अपना नेटवर्क - etv news

पटना में मोबाइल रिचार्ज महंगा (Mobile Recharge Expensive) होने से निजी दूरसंचार की कंपनियों को बदलकर बीएसएनएल में नंबर पोर्ट (Number Port in BSNL) कराने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 3 दिनों में 1200 से अधिक लोगों ने अपने नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट कराया है. पढ़ें रिपोर्ट..

बीएसएनएल में नंबर पोर्ट
बीएसएनएल में नंबर पोर्ट

By

Published : Dec 4, 2021, 10:19 PM IST

पटना:दूरसंचार के निजी क्षेत्र के मोबाइल सेवा प्रदाताओं ने हाल के दिनों में अपने मासिक टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की है. सभी रिचार्ज प्लान में 50 रुपए से 100 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में मोबाइल रिचार्ज महंगा होने से निजी दूरसंचार की कंपनियां (Private Telecom Companies) को बदलकर बीएसएनएल (bsnl) में नंबर को कन्वर्ट करवा रहे लोग (People converting numbers in BSNL) का रिस्पांस काफी बढ़ा है. खासकर ऐसे लोग जो अपने नंबर को इनकमिंग के लिए रखे हैं, वो अपने नंबर को अधिक संख्या में बीएसएनएल पोर्ट करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मोबाइल कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के बाद लोग BSNL में कर रहे हैं पोर्ट, हर दिन बढ़ रही है संख्या

पटना की एजी कॉलोनी में मोबाइल रिचार्ज दुकानदार शंकर कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों में उन्होंने 3 नंबर को बीएसएनएल पोर्ट किया है. शंकर ने बताया कि बीएसएनएल का टैरिफ प्लान सबसे सस्ता है. लोग आज के दौर में दो या तीन सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें से एक नंबर को लोग इनकमिंग के लिए रखते हैं, जो पुराना होता है, जो बैंक और अन्य जगह पर दिया रहता है.

देखें रिपोर्ट

''बीएसएनएल में एफआरसी प्लान सबसे सस्ता है, ऐसे में इस प्रकार के नंबर को लोग अधिक संख्या में बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं. बीएसएनएल में 108 रुपए का जो एफआरसी प्लान है, उसमें 100 दिनों का इनकमिंग फ्री होता है. वहीं, 377 रुपए का जो एफआरसी प्लान है उसमें 365 दिन की इनकमिंग फ्री है. बीएसएनएल का नेटवर्क भी हाल के दिनों में काफी बेहतर हुआ है और इंटरनेट की स्पीड भी ठीक हो गई है, ऐसे में लोग बीएसएनएल के प्रति और अधिक क्रेज दिखा रहे हैं.''-शंकर कुमार, दुकानदार

ये भी पढ़ें-BSNL को इनमारसैट की ग्लोबल एक्सप्रेस सैटेलाइट संचार सेवाओं के परिचालन का लाइसेंस मिला

पटना स्थित बीएसएनएल हेड क्वार्टर से बीएसएनएल बिहार के जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि लोगों का क्रेज बीएसएनएल की तरफ बढ़ रहा है. हाल के दिनों में जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में इजाफा किया है, उसके बाद काफी तेज गति से लोग अपने नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं. सामान्य दिनों में प्रतिदिन पूरे प्रदेश में 30 से 40 नंबर बीएसएनल में पोर्ट होते थे, वहीं बीते 3 दिनों में 1200 से अधिक नंबर बीएसएनएल में पोर्ट हुए हैं यानी कि प्रतिदिन का औसतन 400 से अधिक है.

''बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता (BSNL recharge plan cheapest) है, इसके अलावा इसका नेटवर्क भी पहले से ज्यादा दुरुस्त हो गया है. प्रदेश के जिस एरिया में बीएसएनएल के कस्टमर अधिक है उस एरिया में ऑप्टिमाइजेशन किया जा रहा है और लोगों को स्मूथ कॉलिंग की सुविधा प्राप्त हो इस पर काम किया जाता है. बीएसएनएल नॉन प्रॉफिट मेकिंग संस्था है. बिहार के कोने-कोने सुदूर ग्रामीण इलाके में भी बीएसएनएल की अच्छी कनेक्टिविटी है. प्रदेश में जब भी आपदा की कहीं घड़ी आती है तो सबसे पहले बीएसएनएल खड़ा होता है और उस क्षेत्र में सभी सुविधाएं निशुल्क कर देता है.''-अखिलेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, बीएसएनएल बिहार

जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि बीएसएनएल में 118 रुपए का जो रिचार्ज प्लान है, उसमें 26 दिनों के लिए वॉइस कॉल बिल्कुल फ्री है. इसके अलावा 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन फ्री है. वहीं, 28 दिनों के प्लान की बात करें तो 153 रुपए में 28 दिनों के लिए फ्री कॉलिंग के साथ-साथ 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और एसएमएस नि:शुल्क है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details