पटना: सीएनजी वाहनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अब बिहार में सीएनजी स्टेशन ( CNG Station In Bihar ) की संख्या बढ़ाई जा रही है. अगले कुछ दिनों में सीएनजी स्टेशन की संख्या दोगुनी हो जाएगी और इसके साथ ही सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी भराने के लिए लंबी लाइन से भी वाहन मालिकों को निजात मिल जाएगी. परिवहन विभाग अब छोटे और बड़े व्यवसायिक सीएनजी वाहनों को भी प्रमोट कर रहा है.
बता दें कि पटना में वर्तमान में करीब 12 सीएनजी स्टेशन काम कर रहे हैं, लेकिन सीएनजी वाहनों की संख्या 10 हजार से भी ज्यादा हो चुकी है. इनमें ज्यादा संख्या सीएनजी ऑटो की है, जिन्हें कई-कई घंटे कतार में लगने के बाद सीएनजी मिल पाता है.
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
अब पटना में ही सीएनजी स्टेशन की संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़कर 18 हो जाएगी. पटना शहर के अलावा नौबतपुर, बिहटा और बख्तियारपुर जैसे पटना के आसपास के इलाकों में भी पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन खोले जा रहे हैं. इसके अलावा भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और कैमूर में भी सीएनजी स्टेशन खुलने वाले हैं.
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ( Sanjay Kumar Agrawal ) ने ईटीवी भारत को बताया कि बेगूसराय में दो जबकि रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन काम कर रहे हैं. परिवहन सचिव ने बताया कि गेल, आईओसीएल और अन्य सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ बैठक में निर्देश दिया गया है कि बिहार के प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोला जाए ताकि वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध हो सके.
संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि गैस पाइपलाइन को सीएनजी स्टेशन तक पहुंचाने में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से देर हो रही है. इसके अलावा ज्यादातर पेट्रोल पंप में इतनी जगह नहीं होती कि वहां सीएनजी स्टेशन भी खोला जा सके. इसलिए उन पेट्रोल पंप को चिन्हित किया जा रहा है जहां स्पेस उपलब्ध हैं.