पटनाःबिहार के नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती, सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रवक्ता राजेश राठौर पर पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने के मामले की जांच शुरु कर दी गई है. कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने वाले वकील संजीव सिंह (Sanjeev Singh) को नोटिस भेजा है.
इसे भी पढ़ें- 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के आरोप पर बोले तेजस्वी- '..तो ईमानदारी से करा लें जांच'
दरअसल, कोर्ट के आदेश पर 22 सितंबर को तेजस्वी समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ था. कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच की कड़ी में वकील को नोटिस देकर कोतवाली बुलाया गया है. उनके आने के बाद पुलिस उनसे यह जानकारी लेगी कि उन्होंने 5 करोड़ रुपए कब और कहां दिए थे.