बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1090 उम्मीदवारों का नामांकन वैध, 264 के नॉमिनेशन रद्द - BIHAR MAHASAMAR 2020

निर्वाचन विभाग के अनुसार पालीगंज में सबसे ज्यादा 28, गया टाउन में 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इसके अलावा तारापुर में 26, अरवल में 24, गढ़वा में 23, शाहपुर में 23, टेकारी में 23, वजीरगंज में 22, रजौली में 22, सासाराम, करगहर और दिनारा में 20-20 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है.

निर्वाचन विभाग
निर्वाचन विभाग

By

Published : Oct 11, 2020, 12:06 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 1 हजार 354 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया था. नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी के दौरान 264 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया है. इसी के तहत पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1090 उम्मीदवारों का नामांकन वैध है. इनमें से 10 नामांकन पत्र ऑनलाइन भी दाखिल किए गए है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर तक तय की गई है.

पालीगंज में सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशियों का नामांकन वैध
निर्वाचन विभाग के अनुसार पालीगंज में सबसे ज्यादा 28, गया टाउन में 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इसके अलावा तारापुर में 26, अरवल में 24, गढ़वा में 23, शाहपुर में 23, टेकारी में 23, वजीरगंज में 22, रजौली में 22, सासाराम, करगहर और दिनारा में 20-20 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है.

दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए अबतक 8 नामांकन
दूसरी ओर कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम मात्र 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं. यहां 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें तीन रद्द कर दिए गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण की 94 सीटों पर होने वाले आम चुनाव को लेकर अब तक 8 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details