बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गोपालगंज और सारण में सीएम नीतीश, जमींदारी बांध का लेंगे जायजा - saran

सीएम नीतीश कुमार आज, रविवार को गोपालगंज और सारण के दौरे पर आयेंगे. वे बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां में जमींदारी बांध की मरम्मत कार्य का जायजा लेंगे. उनके इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोरदार तैयारी की गयी है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Mar 21, 2021, 10:22 AM IST

गोपालगंज/सारण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गोपालगंज और सारण के दौरे पर आयेंगे. उनके इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोरदार तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री के बैकुंठपुर प्रखंड के सत्तरघाट तथा पकहां में आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वे इस दौरान गत वर्ष बाढ़ में बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां में टूटे जमींदारी बांध की मरम्मत कार्य का जायजा लेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पर्याप्त संख्या में पुलिस के अधिकारियों व जवानों की तैनाती की गई है. इसके लिए एक हजार से अधिक जवानों के अलावा दर्जनों पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है.

तैयारी का जायजा लेते अधिकारी

मुख्यमंत्री के दौर के एक दिन पूर्व ही जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी तथा एसपी आनंद कुमार समेत अन्य आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पूरी तैयारियों का जायजा लिया था.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर 16 बिन्दुओं पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. वाहनों की विशेष जांच होगी. मुख्यमंत्री के यहां रहने के दौरान यातायात के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

जमींदारी बांध

पूरे कार्यक्रम पर रहेगी तीसरी आंख की निगरानी
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट तथा पकहां में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उनके आगमन से प्रस्थान तक की वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. असामाजिक तत्वों व सभास्थल पर निगरानी के लिए कई सीसी कैमरे लगाए गये हैं। विशेष चिकित्सका टीम का गठन किया गया है. कार्यक्रम में बाहर से आने वाले लोगों के कोविड-19 की जांच की व्यवस्था भी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details