गोपालगंज/सारण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गोपालगंज और सारण के दौरे पर आयेंगे. उनके इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोरदार तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री के बैकुंठपुर प्रखंड के सत्तरघाट तथा पकहां में आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वे इस दौरान गत वर्ष बाढ़ में बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां में टूटे जमींदारी बांध की मरम्मत कार्य का जायजा लेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पर्याप्त संख्या में पुलिस के अधिकारियों व जवानों की तैनाती की गई है. इसके लिए एक हजार से अधिक जवानों के अलावा दर्जनों पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है.
मुख्यमंत्री के दौर के एक दिन पूर्व ही जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी तथा एसपी आनंद कुमार समेत अन्य आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पूरी तैयारियों का जायजा लिया था.