पटना: 2016 में गया की पावन धरती पर एक ऐसे घटना घटी जिसने पूरे देश को झकझोर दिया. नीतीश सरकार को बने अभी एक साल भी नहीं हुए थे कि जेडीयू की एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी ने एक युवक सरेआम को गोली मार दी. उस युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने रॉकी की गाड़ी को ओवरटेक किया था. जेडीयू ने एक बार फिर उसी मनोरमा देवी पर भरोसा जताया है और उन्हें अतरी से उम्मीदवार बनाया है.
रॉकी समेत 4 लोग पाए गए दोषी
रोडरेज कांड में रॉकी यादव समेत 4 लोग दोषी पाए गए हैं. मनोरमा देवी का बेटा रॉकी फिलहाल जेल में है. रॉकी के पिता का भी नाम बाहुबलियों मे शुमार किया जाता था. पिछले दिनों बिंदी यादव का कोरोना से निधन हो गया. अब मनोरमा अपने पति के नाम पर लोगों से सहानुभूति वोट मांग रहीं हैं. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मनोरमा देवी के लिए प्रचार कर चुके हैं. उनकी रैली में मनोरमा नड्डा के साथ मंच साझा कर चुकी हैं. हालांकि, 2016 में बेटे की करतूत की वजह से नीतीश कुमार ने मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित कर दिया था.
रॉकी यादव पर क्या है मामला
दरअसल, 7 मई 2016 की शम 12वीं का छात्र आदित्य सचदेवा अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी से लौट रहा था. इसी दौरान आदित्य की गाड़ी के आगे रॉकी की कार थी. आदित्य ने जब गाड़ी ओवरटेक किया तो रॉकी ये बात नागवार गुजरी. रॉकी ने कार ओवरटेक कर आदित्य गाड़ी रुकवाई फिर दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई इसी क्रम में रॉकी ने आदित्य को गोली मार दी.
कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया
मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया. पुलिस रॉकी की तलाश में जगह-जगह छापे मार रही थी. क्योकि मामला जेडीयू की एमएलसी से जुड़ा हुआ था इसलिए नीतीश सरकार की खूब फजीहत हो रही थी. आखिरकार पुलिस के दबाव में रॉकी ने 29 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिसिया पूछताछ में रॉकी ने गोली मारने की बात स्वीकार की थी. 31 अगस्त 2017 को इस मामले में कोर्ट ने सभी अभियुक्तों को दोषी करार दे दिया. फिलहाल सभी दोषी जेल में बंद हैं.
2019 में पीएम के साथ मंच साझा कर चुकी हैं मनोरमा
गया रोड रेज की वारदात के बाद नीतीश कुमार ने मनोरमा देवी को जेडीयू से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की रैली में वह मंच पर नजर आईं. पति बिंदी यादव के निधन के बाद एक बार फिर जेडीयू ने मनोरमा देवी पर अतरी सीट से भरोसा जताया है.