पटना :कहते हैं राजनेता का हर कदम किसी ने किसी बात की ओर इशारा करता है. अब देखिए न, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिहार आए (Nitin Gadkari In Patna) और उन्होंने जिस अंदाज से बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत की (Bihar BJP Top Leaders), वह काफी कुछ इशारा कर गया. तस्वीर पटना एयरपोर्ट की थी, जिसे नितिन गडकरी ने ट्विटर पर शेयर भी किया.
ये भी पढ़ें - बोले नितिन गडकरी- '2024 से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर कर देंगे'
आखिर किस मुद्दे पर हुई बात! : इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि एयरपोर्ट वाली बस (Nitin Gadkari On Patna Airport) में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के अलावा बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता खड़े हैं और नितिन गडकरी बैठे हुए हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विधायक नंद किशोर यादव किसी मुद्दे पर नितिन गडकरी से बात कर रहे हैं.