पटना: एनआईटी पटना के छात्रों ने एक नई शुरुआत की है. एनआईटी के 8 छात्र मिलकर गेट योर बुक्स कैंपेनिंग चला रहे हैं. इसके लिए बुक बैंक बनाकर उन गरीब छात्रों के बीच बांटते हैं, जो गरीबी के लिए इंजिनियरिंग की महंगी किताबे नहीं खरीद पाते है. इस कैंपेनिंग के तहत अब तक लगभग सात सौ से अधिक किताबें जमा कर सैकड़ो छात्रों के बीच बांटी जा चुकी है.
सीनियर छात्रों से किताब संग्रहित करते हैं टीम मेंबर
कैंपेनिंग के सदस्य सभी सीनियर छात्रों से किताब लेकर उसे संग्रहित करते हैं. एनआईटी के अलावा बिहार के अन्य बीटेक कॉलेजों में भी उन्होंने केंपस एंबेसेडर बनाए हैं, जो किताबों को जमा करने और जरूरतमंद छात्रों के बीच किताबे बांटने में टीम की मदद करते हैं.
सूबे के कई कॉलेजों में चलायी जा रही कैंपेनिंग
सूबे के साइंस कॉलेज, आईजीआईएमएस सीतामढ़ी, इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी जगहों में यह गेट ओर बुक्स कैंपेनिंग चलाया जा रहा है. बीटेक ही नहीं 11वीं 12वीं और विभिन्न नोवल भी इनके बुक बैंक में हैं, जिन्हें जरूरत होगी वह किताब लेकर पढ़ सकते हैं
सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा प्रचार
कैंपेनिंग टीम में शामिल सदस्य ने बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पेज बनाकर कैंपेन को तेज करने की कोशिश की जा रही है. गेट योर बुक फेसबुक पेज पर जाने के बाद अपनी किताब बुक कर सकते हैं. पेज पर बुक बैंक में मौजूद किताबों की लिस्ट आपको दिखाई देगी. जरुरत की किताब चुनने के बाद आपको फॉर्म भरना होगा,जिसके बाद आपको सारी जानकारी मिलेगी और किताब आप तक पहुंच जाएगी.
प्रोफेसर भी कर रहे हैं तारीफ
इस सिलसिले में एनआईटी पटना के डीन स्टूडेंट वेलफेयर के प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने कहा कि वे इन छात्रें की सोच और इनके जज्बे को साधुवाद देते हैं. अगर सभी कॉलेज में यह सकारात्मक पहल शुरू हो जाए तो कई गरीब छात्रों को मदद मिलेगी.