पटना एम्स में 2-18 साल के बच्चों पर वैक्सीनेशन ट्रायल
पटना एम्स में आज से 2 से 18 साल तक के बच्चाें पर काेवैक्सीन का ट्रायल हाेगा. ट्रायल का दूसरा और तीसरा चरण साथ-साथ चलेगा. पहला चरण का ट्रायल पशुओं पर किसी संस्थान में हाे चुका है. एम्स ने दाेनाें चरणाें के ट्रायल के लिए करीब 80 बच्चाें का लक्ष्य रखा है. प्रथम डाेज के चार सप्ताह यानी 28 दिन के बाद दूसरी डाेज दी जाएगी. अस्पताल के एमएस डाॅ. सीएम सिंह ने ट्रायल के लिए नंबर जारी करते हुए अभिभावकों से अपील की है.
पटना एम्स में 2-18 साल के बच्चों पर वैक्सीनेशन ट्रायल बिहार में 'यास' तूफान का असर
चक्रवाती तूफान 'यास' ओडिशा के बालासोर में लैंडफॉल के बाद अब बिहार के कई जिलों में कहर बरपा रही है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शेखपुरा और दरभंगा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. इधर, यास तूफान को लेकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 टीमों को तैनात किया गया है.
बिहार में 'यास' तूफान का असर आज ओडिशा, पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी, चक्रवात यास से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे
चक्रवाती तूफान 'यास' के व्यापक प्रभावों का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. इन दोनों राज्यों में आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.
ओडिशा, पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे पीएम मोदी लॉकडाउन के डबल फायदे
बिहार में लॉकडाउन के डबल फायदे मिल रहे हैं. एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण की दर में भारी गिरावट हुई है, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण स्तर भी कम हो रहा है. सड़काें पर वाहनों की 80 फीसदी कमी ताे थी ही, इधर बारिश हाेने से आबोहवा और स्वच्छ हो गई। करीब चार साल बाद ऐसी स्थिति आई है. गुरुवार को पटना का एक्यूआई लेवल 61, गया का 41 और मुजफ्फरपुर का 70 रहा.
लॉकडाउन के कारण स्वच्छ हो रही हवा पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित
चक्रवाती तूफान और खराब मौसम के कारण पटना एयरपोर्ट को करीब 15 घंटे के लिए बंद कर दिया गया. गुरुवार रात पौने सात बजे अचानक दृश्यता कम होने की वजह से पहले इसे रात दस बजे तक के लिए बंद किया गया. वहीं यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए भी उड़ाने रद्द की जा सकती हैं.
पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित बिहार में ब्लैक फंगस
कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा सामने आ रहा है. देश के कई राज्यों के साथ ही अब बिहार में भी ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
कोरोना की रफ्तार पर नजर
बिहार को कोरोना से थोड़ी राहत मिली है. कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार सतर्क है. संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. रिकवरी रेट भी बढ़ा है. लेकिन हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस खबर पर भी हमारी नजर रहेगी.
बिहार में घट रहा कोरोना संक्रमण दर प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में अटके प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. सरकार इन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.
प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी कोरोना महामारी को लेकर पटना HC में सुनवाई
बिहार सरकार ने कोरोना को रोकने और मरीजों के इलाज को लेकर क्या कदम उठाये हैं, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत हाईकोर्ट में ब्यौरा देंगे. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनावई आज भी जारी रहेगी.
कोरोना महामारी को लेकर पटना HC में सुनवाई