पटना: लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्तारूढ़ जेडीयू के कई विधायक सांसद बने हैं. इन खाली हुए मंत्री पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया. विस्तार में सीएम ने अपनी पार्टी जेडीयू के 8 विधायकों को मंत्री बनाया. इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी और एलजेपी को जगह नहीं मिली है. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बाद ही नीतीश कुमार ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया.
जेडीयू के आठ विधायक बनें मंत्री
कैबिनेट विस्तार में जेडीयू के श्याम रजक, अशोक चौधरी, बीमा भारती, संजय झा, रामसेवक सिंह, नीरज कुमार, नरेंद्र नारायण यादव और लक्ष्मेश्वर राय ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल लालजी टंडन ने 11. 30 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. सबसे पहले अशोक चौधरी, श्याम रजक,नरेंद्र नारायण यादव, बीमा भारती ने शपथ ली उसके बाद संजय झा, नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, और राम सेवक सिंह को राज्यपाल ने शपथ दिलाई.