बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'मतदान केंद्रों पर लापरवाही कहीं बिहार को न पड़ जाए भारी, मास्क- सैनिटाइजेशन और 2 गज की दूरी है जरूरी'

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के मतदान के दौरान लोगों ने जमकर कोरोना नियमों का उल्लंघन (Violation of Corona Rules) किया. कई मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीन की सुविधा भी देखने को नहीं मिली. पढ़ें रिपोर्ट..

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 25, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 7:19 PM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पहले चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी लापरवाही (People Negligence) देखने को मिली और लोग मतदान केंद्र पर बिना मास्क पहने ही कतार में एक दूसरे के ऊपर लदे नजर आए. कई जगहों पर मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीन जैसी सुविधा भी नहीं देखने को मिली है. ऐसे में चिकित्सा जगत से जुड़े लोग यह कह रहे हैं कि यह लापरवाही आने वाले दिनों में बिहार के लिए काफी भारी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें-बिना मास्क के मतदान: कोरोना गाइडलाइन पालन के लिए बूथों पर कोई व्यवस्था नहीं, लापरवाही पड़ेगी भारी

चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि बिहार में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ है और वैक्सीनेशन का काफी काम अभी बाकी है. कोरोना को लेकर लापरवाह हो जाना गंभीर चिंता की बात है. पटना की न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग की तरफ से साफ निर्देश है कि मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन और मास्क को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो किया जाए. लेकिन, अगर लोग फॉलो नहीं कर रहे, चेहरे के ऊपर मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे तो यह लोगों की बड़ी लापरवाही है.

देखें रिपोर्ट

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है और खत्म नहीं हुआ है. आने वाले दिन कोरोना को लेकर काफी क्रिटिकल समय है, क्योंकि चुनाव में भी बाहर प्रदेशों से लोग पहुंच रहे हैं और फेस्टिवल सीजन भी आने वाला है. ऐसे में लोगों की यह लापरवाही संक्रमण को एक बार फिर से बढ़ा सकती है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर्स से अपील-'मतदान केंद्रों पर करें कोरोना नियमों का पालन'

''अभी प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य काफी बचा हुआ है, ऐसे में लोगों को आश्वस्त होने की जरूरत नहीं है और कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर और भीड़भाड़ वाली जगह पर चेहरे पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही चुनाव के दौरान प्रशासन को भी इस बात पर विशेष निगरानी और कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि बिना मास्क पहने कोई मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश ना कर सकें. प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्र पर जो लोग लाइन में खड़े हैं उनके बीच में डिस्टेंसिंग बना रहे.''-डॉ. मनोज कुमार, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल पटना

उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर जो कुछ भी नियम है उसको लेकर लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. चेहरे पर मास्क का प्रयोग सबसे अहम है, क्योंकि काफी लोग इस बार बाहर से आ रहे हैं. चुनाव की वजह से सभी का प्रॉपर टेस्टिंग भी नहीं हो पा रहा है, फेस्टिवल सीजन भी आ रहा है, ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details