नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव एनडीए एकजुट होकर लड़ेगी. बीजेपी, जेडीयू और लोजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लोजपा और जेडीयू का दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है. पहली बार बिहार से बाहर बीजेपी के साथ जेडीयू का गठबंधन हुआ है. बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, 2 सीट पर जेडीयू और 1 सीट पर लोजपा चुनाव लड़ेगी.
'दिल्ली में NDA लड़ेगा चुनाव, पूर्वांचल के लोग एकजुट होकर देंगे वोट' - Bihar Water Resources Minister Sanjay Jha
दिल्ली जेडीयू प्रभारी और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. संजय झा ने कहा कि लोजपा, जेडीयू और बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ रही है. इससे पूर्वांचल के लोग काफी खुश हैं और एकजुट होकर दिल्ली चुनाव में एनडीए को वोट देंगे.
ये है सीटों का समीकरण
बुरारी और संगम विहार विधानसभा सीट पर जेडीयू अपने प्रत्याशी उतरेगी. बुरारी से शैलेंद्र कुमार, संगम विहार से एससीएल गुप्ता जेडीयू के प्रत्याशी हैं, सीमापुरी विधानसभा सीट लोजपा को दी गई है. पूरे मामले पर दिल्ली जेडीयू प्रभारी और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. संजय झा ने कहा कि लोजपा, जेडीयू और बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ रही है. इससे पूर्वांचल के लोग काफी खुश हैं और एकजुट होकर दिल्ली चुनाव में एनडीए को वोट देंगे.
'पूर्वांचल के लोगों में खुशी'
संजय झा ने कहा कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल समाज के लोगों का वोट पाकर ही अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने. लेकिन, इसके बाद इन लोगों ने पूर्वांचल के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया. उन्होंने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जहां जरूरत पड़ेगी वे दिल्ली में आकर प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है. हमारी लड़ाई आम आदमी पार्टी से है और जनता आम आदमी पार्टी से पहले ही नाराज है.