बिहार

bihar

RJD के विवाद पर विरोधियों का निशाना, कहा- वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी का है नतीजा

By

Published : Jan 13, 2020, 11:43 PM IST

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी में अगर रघुवंश सिंह जैसे बड़े नेता ने सवाल उठाए हैं, तो इससे पता चलता है कि तेजस्वी यादव को लेकर कितना विवाद है. वहीं, बीजेपी नेता संजय पासवान ने कहा कि वे चाहते हैं कि आरजेडी में सब कुछ ठीक-ठाक हो.

nda statement on the ongoing conflict in rjd
nda statement on the ongoing conflict in rjd

पटना: आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के लालू यादव को चिट्ठी लिखकर पार्टी गतिविधियों पर सवाल उठाए जाने के बाद से पार्टी का अंतर्कलह सबके सामने आ गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और रघुवंश सिंह के बीच विवाद को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. रघुवंश सिंह की चिट्ठी के सार्वजनिक होने के बाद एक तरफ जगदानंद सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है, तो दूसरी तरफ जेडीयू और बीजेपी ने राजद पर निशाना साधा है.

मंत्री नीरज कुमार ने साधा निशाना
जेडीयू नेता और बिहार में मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी में अगर रघुवंश सिंह जैसे बड़े नेता ने सवाल उठाए हैं, तो इससे पता चलता है कि तेजस्वी यादव को लेकर कितना विवाद है. पार्टी में लगातार वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी होती रही है, उसी का यह नतीजा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

संजय पासवान ने जताई बेहतरी की उम्मीद
वहीं, बीजेपी नेता संजय पासवान ने भी पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि आरजेडी में सब कुछ ठीक-ठाक हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि पहले ही पारिवारिक विवाद को लेकर परेशान आरजेडी में अब और ज्यादा कलह ना हो.

आरजेडी की मुसीबत विरोधियों के लिए फायदे का सौदा
पहले पारिवारिक विवाद और अब पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच अनबन ने लालू और तेजस्वी यादव के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. चुनावी साल में आरजेडी की मुसीबत विरोधियों के लिए फायदे का सौदा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details