बिहार

bihar

ETV Bharat / city

एक-एक कर अपने एजेंडे लागू कर रही BJP, बोली JDU- अब लोगों की समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अब सरकार को लोगों की समस्याओं पर काम करने की जरूरत है. लोगों को रोजगार मिले, देश में उत्पादन बढ़े इस तरफ ध्यान देना चाहिए.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 11, 2019, 5:21 PM IST

पटना: सरकार पार्ट-टू बनने के बाद बीजेपी एक-एक कर अपने एजेंडों को लागू कर रही है. पार्टी ने तीन तलाक, धारा 370, आर्टिकल 35A जैसे मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया था और सरकार बनाते ही इसे लागू भी किया. वहीं सरकार के सहयोगी कहने लगे हैं कि अब लोगों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान देने की जरूरत है.

'पार्टी इसी तरह एजेंडे पर काम करेगी'
वहीं दूसरी ओर राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भी घोषणापत्र में था हालांकि यह कोर्ट के फैसले से लागू हो रहा है. इसी तरह एनआरसी जैसे विवादास्पद मुद्दे भी बीजेपी के एजेंडे में है और पार्टी उसे भी लागू करने की बात करती रही है. बीजेपी प्रवक्ता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव का कहना है कि पार्टी अपने एजेंडे पर चल रही है और आगे भी इसी तरह अपने एजेंडे पर ही काम करेगी.

BJP को JDU की सलाह

'अब लोगों की समस्याओं पर काम करने की जरूरत'
एनडीए में शामिल और बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के ललन पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी का भी अपना विकास का एजेंडा है और वे उस पर काम कर रहे हैं. वहीं प्रवक्ता राजीव रंजन ने बीजेपी के एजेंडे पर कहा कि अब सरकार को लोगों की समस्याओं पर काम करने की जरूरत है. लोगों को रोजगार मिले, देश में उत्पादन बढ़े इस तरफ ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details