पटना: पटना जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं ने पटना पुलिस की नींद उड़ा दी है. 18 लाख के सिक्के की लूट के बाद अपराधियों ने नौबतपुर थानाक्षेत्र में ही एक कार लूट की घटना को भी अंजाम दिया है.
पटना बस स्टैंड से भारे पर ली कार, फिर बंदूक की नोक पर लूटकर हुए फरार
नौबतपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार को दो बड़े आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है. 18 लाख के सिक्के की लूट के बाद अपराधियों ने नौबतपुर थानाक्षेत्र में ही एक कार लूट की घटना को भी अंजाम दिया है.
बहन को विदा करने के बहाने ले गए थे कार
खासपुर के पास अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर एक कार को लूट लिया. मनेर शेरपुर के रहने वाले कार चालक निशांत कुमार के मुताबिक उसकी गाड़ी को पटना के मीठापुर बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति ने भाड़े पर लिया था. कार चालक निशांत ने बताया कि जिस व्यक्ति ने कार भाड़े पर ली थी उसने कहा कि नौबतपुर के खासपुर से बहन को विदा कराकर पटना लाना है. पटना से नौबतपुर आने के लिए साढ़े चार सौ रुपया भाड़ा तय हुआ. फिर खासपुर पहुंचने से पहले एक सुनसान जगह पर उक्त व्यक्ति ने गाड़ी रुकवा दी और देखते ही देखते दो बाइक पर सवार तीन अन्य अपराधी वहां आ गए और पिस्टल दिखाकर कार से उतार दिया. इसके बाद मारपीट भी करने लगे और मोबाइल और पैसे छीनने के बाद कार लेकर फरार हो गए.
तकनीकी अनुसंधान पर शुरू हुई कार्रवाई
फिलहाल पीड़ित चालक निशांत ने मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नौबतपुर थाना में केस दर्ज करा दिया है. लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कुछ भी नहीं लगा है. हालांकि पुलिस का दावा है कि आईटी सेल इस मामले में मोबाइल लोकेशन के आधार पर जल्द ही कार की बरामदगी के साथ सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.