पटना:राजधानी पटना मेंनगर परिषद मसौढ़ी के नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections of Massurhi) को लेकर वार्ड के गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब वार्डवार मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसको लेकर मतदाता सूची का विखंडन को लेकर सभी बीएलओ को अनुमंडल सभागार में प्रशिक्षण दिया जा रहा है है. जहां बताया जा रहा है कि सभी मतदाताओं के घर डोर टू डोर जाकर जांच करते हुए वार्ड वार और बूथ स्तरीय मतदाता सूची का विखंडन तैयार किया जाएगा, बताया जा रहा है कि वार्ड में विखंडन, उसके डेटाबेस की जांच की पीडीएफ तैयार करने का कार्य होगा.
ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव को लेकर दानापुर नगर परिषद की बैठक, अफरोज आलम बने उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार
मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू: नवगठित नगर परिषद मसौढ़ी में पहले 26 वार्ड थे लेकिन अब 8 वार्ड को जोड़ा कर 34 नवगठित वार्ड बन गये है. दरअसल इन दिनों मतदाता सूची का विखंडन कार्य शुरू हो चुका है जो 2 जून से 11 जून तक चलेगा, उसके बाद भी विखंडित मतदाता सूची के डेटाबेस की जांच और पीडीएफ के लिए प्रशिक्षण 10 जून को किया जाना है, जिसको लेकर जिला द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन करने को लेकर 11 जून से 17 मई तक निर्धारित की गई है. उसके बाद इसकी सूची की डेटाबेस की जांच 18 जून से 20 जून तक होनी है. वहीं, मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार कर मतदाता सूची का प्रारूप की छपाई 21 जून से 27 जून तक होनी है. प्रारूप प्रकाशन की तिथि 28 जून को निर्धारित की गई है और इसके दावा आपत्ति 28 मई से 11 जून तक चलेगी अंतरिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 25.0 7 2022 को होनी है.