बिहार

bihar

ETV Bharat / city

फूलन देवी के सहारे UP को साधेंगे मुकेश सहनी, शहादत दिवस पर लगाएंगे प्रतिमा - बिहार समाचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी देरी है, लेकिन सियासत अभी से ही रही है. बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी अभी से ही तैयारी कर रहे हैं और फूलन देवी के सहारे वे यूपी में सियासत करना चाहते हैं. यही कारण है कि वे उनके शहादत दिवस पर उत्तर प्रदेश में प्रतिमा लगाने की तैयारी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

Mukesh Sahni
mukesh_sahni_

By

Published : Jul 20, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 5:03 PM IST

पटना:बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ( Mukesh Sahani ) फूलन देवी ( Phoolan Devi ) के बहाने यूपी सियासत में दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में लगे हैं. यूपी चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. मुकेश सहनी अब फूलन देवी की प्रतिमा उनके शहादत दिवस पर 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के डेढ़ दर्जन से अधिक प्रमंडल में लगाएंगे. मुकेश सहनी अपने सरकारी आवास पर फूलन देवी की प्रतिमा बनवा रहे हैं. मुकेश सहनी का यह भी कहना है कि यूपी के रास्ते दिल्ली तक जाएंगे.

चुनाव उत्तर प्रदेश में है लेकिन बिहार में भी खूब सियासत हो रही है. बिहार एनडीए के भागीदार वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी अपने सरकारी आवास पर फूलन देवी की प्रतिमा बनवा रहे हैं. मुकेश सहनी यूपी चुनाव में 165 सीट पर पार्टी के उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. फूलन देवी की प्रतिमा बना रहे मुकेश सहनी ने बातचीत में कहा कि हम लोग फूलन देवी को मानने वाले हैं. फूलन देवी अभी जिंदा रहती तो भारत की राजनीति की दिशा आज दूसरी होती है.

ये भी पढ़ें-UP ELECTION में सहनी की बिसात... 150 सीटों पर तैयारी... पूरे राज्य पर नजर, BJP की बढ़ी टेंशन

उन्होंने फूलन सेना बना कर काम शुरू भी किया था लेकिन उन्हें रास्ते से हटा दिया गया. अब उनके शहादत दिवस पर हम यूपी के सभी प्रमंडल में कार्यक्रम करने जा रहे हैं. बिहार में भी कार्यक्रम होगा. मुकेश सहनी का यह भी कहना है कि मेरा मानना है फूलन देवी अभी भी जिंदा हैं.

देखें वीडियो

मुकेश सहनी ने कहा कि हम लोगों की एक ही तमन्ना है कि निषाद समाज को आरक्षण मिले निषाद समाज का कोई हक नहीं छीन पाए. फूलन देवी भी यही चाहती थी निषाद समाज एकजुट हो. मुकेश सहनी का यह भी कहना है कि दिल्ली पहुंचने का रास्ता उत्तर प्रदेश ही है. मेरी पूरी कोशिश है कि 2024 लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सांसद जीतकर दिल्ली भेजें, जिससे निषाद समाज के लिए आरक्षण को लागू करा सकें. दिल्ली से ही आरक्षण लागू हो सकता है.

एक सवाल के जवाब में मुकेश सहनी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. उनकी अलग पार्टी है, मेरी अलग पार्टी है. अभी गठबंधन के लिए भी कोई बातचीत नहीं हुई है. मैं अभी उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में लगा हूं. मुकेश सहनी ने कहा कि 2016 से उत्तर प्रदेश में हम काम कर रहे हैं, निषाद समाज को जोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बोले मुकेश सहनी- बिहार के बाद अब यूपी में भी लहराएंगे परचम

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मायावती की प्रतिमा को लेकर भी खूब चर्चा रहा है और अब फूलन देवी की प्रतिमा लगेगी तो मूर्ति पॉलिटिक्स हो सकती है? इस पर मुकेश सहनी का कहना है कि नहीं हम लोग तो फूलन देवी को मानने वाले लोग हैं और शहादत दिवस पर कार्यक्रम कर रहे हैं, उसी के तहत प्रतिमा लगा रहे हैं. अभी प्रमंडल में प्रतिमा लगा रहे हैं और आने वाले दिनों में हम सभी जिला में फूलन देवी की प्रतिमा लगाएंगे.

प्रतिमा लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमति आपने ली है या नहीं? इस सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि हम लोग निजी आवास पर प्रतिमा लगा रहे हैं और इसके लिए अनुमति की क्या जरूरत है. समाज के लोगों के चंदा से कार्यक्रम हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:SC कैटेगरी में शामिल नहीं करने पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- केंद्र की सरकारों ने निषादों के साथ किया छल

'फूलन देवी की 18 फीट की प्रतिमा है और फाइबर से बना है. यह काफी लंबे समय तक चलेगा. फूलन देवी ने जीवन भर संघर्ष किया है और पूरी दुनिया उनकी लोहा मानती है. हम सब से बात कर रहे हैं. सबको साथ लेकर चलने की कोशिश है. 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का हमने ऐलान किया है और इसमें से 25 से 50 सीट जीतेंगे.'- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीआईपी

Last Updated : Jul 20, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details