बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIP ने की उम्मीदवारों के नाम घोषणा, सिमरी बख्तियारपुर से लड़ेंगे मुकेश सहनी - bihar election 2020

मुकेश सहनी ने VIP उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही ये साफ हो गया है कि पार्टी प्रमुख मुकेश सिमरी बख्यतियारपुर से चुनाव लड़ेंगे.

mukesh sahni released the list of vip candidates
मुकेश सहनी

By

Published : Oct 15, 2020, 5:34 PM IST

पटना: मुकेश सहने अपनी पार्टी वीआईपी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस दौरान मुकेश सहनी ने महागठबंधन पर जोरदार हमला किया और उन्हें पिछड़ी जातियों का विरोधी बताया. निशाना साधते हुए सहनी ने कहा कि जिस दल पर उन्होंने आंख बंद कर भरोसा किया उसी दल के मुखिया ने उनके पीठ पर छुरा भोंका.

देखें वीडियो
मुकेश साहनी ने कहा कि वीआईपी ने मुंगेर, नवादा, नालंदा से चुनाव लड़ने की तैयारी थी पर महागठबंधन के नेताओं ने उनके और उनके दल के कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने उन्हें असहास दिलाया कि उनके गठबंधन में अति पिछड़ा और पिछड़ा जातियों का कोई महत्व नहीं है.
VIP उम्मीदवारों की सूची


ब्रह्मपुर- जयराज चौधरी, (अतिपिछड़ा)

मधुबनी- सुमन कुमार महासेठ (पिछड़ा)

अलीनगर- मिश्रीलाल यादव (पिछड़ा)

साहेबगंज- राजू कुमार सिंह (सामान्य)

बनियापुर- वीरेंद्र कुमार ओझा (सामान्य)

गौड़ा बौराम- स्वर्णा सिंह (सामान्य)

सुगौली- रामचंद्र सहनी- (अतिपिछड़ा)

सिमरी बख्तियारपुर- मुकेश सहनी, (अतिपिछड़ा)

बहादुर गंज - लखनलाल पंडित (अतिपिछड़ा)

बलरामपुर- बरूण कुमार झा (सामान्य)

बोचहां- मुसाफिर पासवान (अतिपिछड़ा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details