पटना: मुकेश सहने अपनी पार्टी वीआईपी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस दौरान मुकेश सहनी ने महागठबंधन पर जोरदार हमला किया और उन्हें पिछड़ी जातियों का विरोधी बताया. निशाना साधते हुए सहनी ने कहा कि जिस दल पर उन्होंने आंख बंद कर भरोसा किया उसी दल के मुखिया ने उनके पीठ पर छुरा भोंका.
ब्रह्मपुर- जयराज चौधरी, (अतिपिछड़ा)
मधुबनी- सुमन कुमार महासेठ (पिछड़ा)
अलीनगर- मिश्रीलाल यादव (पिछड़ा)
साहेबगंज- राजू कुमार सिंह (सामान्य)
बनियापुर- वीरेंद्र कुमार ओझा (सामान्य)
गौड़ा बौराम- स्वर्णा सिंह (सामान्य)
सुगौली- रामचंद्र सहनी- (अतिपिछड़ा)
सिमरी बख्तियारपुर- मुकेश सहनी, (अतिपिछड़ा)
बहादुर गंज - लखनलाल पंडित (अतिपिछड़ा)
बलरामपुर- बरूण कुमार झा (सामान्य)
बोचहां- मुसाफिर पासवान (अतिपिछड़ा)