पटनाःराज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने आरआरबी परीक्षा में गड़बड़ी के लिए किए गए आंदोलन के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अधिकारियों को दोषी ठहराया (MP Sushil Modi Statement On RRB Movement) है. पटना में एक कार्यक्रम में उन्होंने आरआरबी के अधिकारियों पर केंद्र सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए दोषी अधिकारियों पर केंद्र सरकार से कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- गूगल-फेसबुक के लिए स्वतंत्र नियामक बनाए सरकार, भाजपा सांसद ने कारण भी गिनाए
अचानक 2 परीक्षा की घोषणा करना गलतःमोदी ने कहा कि आरआरबी के लिए अगर दो परीक्षा की आवश्यकता थी, तो विज्ञापन के समय या उसके कुछ समय बाद संशोधित घोषणा की जानी चाहिए थी. परीक्षा से ठीक एक महीने पहले अचानक एक के बदले दो परीक्षा की घोषणा करना गलत था. सांसद ने कहा कि वो आगे भी छात्रों के रोजगार और अन्य समस्याओं को सदन में उठाते रहेंगे.
आरआरबी आंदोलन का किया समर्थनःसुशील मोदी ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि मैं भी आपके स्थान पर होता तो यही करता, जो आपने किया है. जेपी आंदोलन के बाद बिहार में पहली बार छात्र इतनी बड़ी संख्या में सड़कों पर आये थे. मैं जब इस मामले में रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव से मिला, तो वे भी आश्चर्य में पड़ गए कि ऐसा कैसे हो गया कि इतनी बड़ी संख्या में छात्र आंदोलित हो गए.
आरआरबी में गड़बड़ी के लिए 93 लाख लोगों ने किया था ट्वीटः सांसद ने कहा कि आरआरबी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 93 लाख लोगों ने ट्वीट किया था. शायद इतनी बड़ी संख्या में पहले किसी परीक्षा के लोग ट्विटर पर सक्रिय नहीं हुए थे. सांसद ने आरआरबी की परीक्षा में गड़बड़ी दूर करने और सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को बधाई दी.
अदम्या आदिति गुरुकुल की ओर से सम्मानःशनिवार को बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को अदम्या आदिति गुरुकुल के संचालक डॉ. एम रहमान की ओर से सम्मानित किया गया. आरआरबी परीक्षा में छात्रों की समस्याओं को उठाने के लिए यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में सुशील मोदी के अलावा कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा, मुन्ना कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद थीं. कार्यक्रम में डॉ रहमान ने छात्रों की ओर से सुशील मोदी का अभिनंदन करते हुए प्रदेश में विभिन्न बहाली में गड़बड़ियों पर सांसद सुशील मोदी का ध्यान आकृष्ट कराया और लंबित बहालियों को जल्द पूरा करने की मांग से संबंधित कई ज्ञापन भी सौंपा.
ये भी पढ़ें- कोर्ट और जज किसी पार्टी के नहीं होते, लालू यादव के साथ साजिश किए जाने का राग ना अलापें : सुशील मोदी
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP