पटना:बाढ़ पहले सभी तटबंधों को दुरुस्त करने की तैयारी जल संसाधन विभाग की चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा (Inspection of flood affected areas before flood) लेने के लिए सांसद रामकृपाल यादव धनरूआ पहुंचे. जहां पर दरधा नदी के किनारे पर बसे हुए सभी गांव का दौरा करते हुए जल संसाधन विभाग की पूरी टीम के साथ ग्रामीणों से बातचीत करते हुए, विभाग को बाढ़ से पहले सभी तटबंध को दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-भाजपा सांसद ने पूछा- 8 साल में भी नहीं बना खगड़िया फूड पार्क, स्पीकर बिरला ने कहा- देशभर में बिहार की धाक
बाढ़ से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा:बाढ़ से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां जल संसाधन विभाग की पूरी टीम तटबंध को दुरुस्त करने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव धनरूआ के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए तटबंध की सुरक्षा व मरम्मती से दुरुस्त करने के लिए जल संसाधन विभाग को कई दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं, जल संसाधन की पूरी टीम आज सांसद रामकृपाल यादव के साथ विभिन्न तटबंधो का जायजा लेते हुए लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही सभी तटबंध को मरम्मत करते हुए उसे दुरुस्त कर दिया जाएगा, ताकि बाढ़ के दौरान ग्रामीणों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं झेलनी होगी.
सांसद रामकृपाल यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि''पहले भी बाढ़ के दौरान हमें कई तरह के दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी थी. लेकिन इस बार हमने जल संसाधन विभाग के सभी पदाधिकारियों को कहा है कि इस सभी गांव में टूटने वाले तटबंधों पर पैनी नजर रखें, जहां जहां मिट्टी का कटाव हो रहा है. उस कटाव को भरे, ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.''
सांसद रामकृपाल यादव ने लिया जायजा: धनरूआ के भजनपुरा, दरियापुर, अलीपुर, फतेहपुर, मुस्तफापुर में सांसद ने दौरा कर जायजा लिया और जल संसाधन विभाग की टीम को दिशा निर्देश दिए. धनरूआ के मुस्तफापुर के उमेश शर्मा के आवेदन पर रामकृपाल यादव ने पूरे जल संसाधन विभाग की टीम के साथ धनरूआ के विभिन्न गांवों में दौरा करते हुए तटबंध की सुरक्षा और उसे दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया.
बाढ़ से पहले सभी जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) की टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करते हुए रामकृपाल यादव ने साफ कहा कि सभी जगह पर तटबंध की सुरक्षा और मरम्मती मे लापरवाही नहीं होनी चाहिए, उसे दुरुस्त करें ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार का परेशानी न हो.बाढ़ से पहले ही हम लोगों ने सभी जगह पर टीम को तटबन्ध मरम्मती को लेकर लगा दिया है. धनरूआ में तकरीबन 2 दर्जन से अधिक जगहों पर तटबंध की मरम्मत शुरू हो चुकी है. हम सभी ग्रामीणों को आश्वस्त करते हैं कि बाढ़ से आप लोगों को परेशानी नहीं होगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP