बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लातेहार पहुंचे औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, BJP नेता जयवर्धन सिंह के परिवार से की मुलाकात - BJP leader Jayawardene Singh murder

लातेहार के बरवाडीह में बीजेपी नेता की हत्या के बाद जिले में बीजेपी नेताओं का आना जारी है. बुधवार को बिहार के औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह नेता जयवर्धन सिंह के परिवार से मुलाकात कर शोक जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना में स्थानीय पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही है.

Sushil Singh
Sushil Singh

By

Published : Jul 8, 2020, 1:36 PM IST

लातेहार/पटना: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर रविवार को बीजेपी नेता जयवर्धन सिंह के हत्या के बाद लगातार बीजेपी से जुड़े बड़े नेताओं का बरवाडीह में आना जारी है. बिहार के औरंगाबाद से बीजेपी के सांसद सुशील कुमार सिंह बुधवार को बरवाडीह पहुंचे, जहां उन्होंने जयवर्धन सिंह के आवास पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर घटना पर दुख जाहिर करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की.

परिवार के लोगों को दिया भरोसा
इसके साथ ही सुशील सिंह ने परिवार के लोगों को भरोसा दिलाया कि वो आने वाले समय में उनके परिवार के साथ हैं. उन्होंने घटना को लेकर बताया कि हमने अपने एक साफ छवि वीले सच्चे नेता को खोया है और इस घटना में स्थानीय पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही है. उन्होंने कहा कि वो पूरे प्रकरण में राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं ताकि असली सच लोगों के बीच आ सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सच्चे सिपाही की शहादत बहुत खलेगी'
सुशील सिंह ने कहा कि जयवर्धन सिंह बरवाडीह अंतर्गत आनेवाले मंडल डैम परियोजना को लेकर भी काफी गंभीर थे. लगातार इस मुद्दे को लेकर उनके संपर्क में रहते थे, इस परियोजना को लेकर लगातार सक्रिय रहने वाले एक सच्चे सिपाही की शहादत बहुत खलेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है और न इसकी कमी पूरी की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details