पटना: लोजपा रामविलास के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला (Chirag Paswan targeted Nitish Kumar government) बोला. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. बिहार की सरकार महिला सशक्तिकरण का ढोंग कर रही है. इस सरकार के कार्यकाल (Nitish Kumar government) में कई सेंटर होम की घटनाएं हुई हैं. छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार किया गया है.
ये भी पढ़ें: चाचा पारस से अब सीधी लड़ाई लड़ने जा रहे चिराग! क्या छीन लेंगे पिता की सौंपी हुई 'विरासत'?
जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने कहा कि महिलाओं पर सड़कों पर लाठीचार्ज किया गया है. ऐसी सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कह रही है. बिहार सरकार लगातार महिलाओं का अपमान कर रही है. भागलपुर विस्फोट कांड (Bhagalpur Blast Case) को लेकर भी उन्होंने सरकार पर तंज कसा. चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह राज्य में अपराध बढ़ा है, उस पर सरकार मौन रहती है. उससे स्पष्ट है कि अपराध सरकार के काबू में नहीं है. चिराग आज भागलपुर जा रहे हैं.