बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में डेंगू के 180 नए मामले मिले, विधायक ने कहा-सरकार इसकी रोकथाम में विफल

पटना में डेंगू के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को डेंगू के 180 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर के 2362 हो गई है. दीघा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आराेप लगाया कि सरकार डेंगू की रोकथाम में पूरी तरह विफल रही.

पटना में डेंगू
पटना में डेंगू

By

Published : Oct 12, 2022, 10:55 PM IST

पटना:पटना में डेंगूके आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. बुधवार को डेंगू के 180 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पटना में डेंगू संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर के 2362 हो गई है. पटना में विभिन्न जिलों के डेंगू जांच रिपोर्ट में 370 मामले पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं. जिसमें विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों मैं विभिन्न जिलों के डेंगू रिपोर्ट अभी बढ़े हुए हैं. बुधवार को पीएमसीएच में डेंगू के 70 नए मामले सामने आए, वहीं आईजीआईएमएस में 58 और एमसीएच में 52 लोगों की डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में डेंगू के डंक से लोग परेशान, बकरी के दूध की बढ़ी डिमांड


सरकार डेंगू की रोकथाम में विफलः पटना में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना के दीघा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आराेप लगाया कि सरकार डेंगू की रोकथाम में पूरी तरह विफल रही. विधायक ने कहा कि राज्य में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार को इस से कोई मतलब नहीं है. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग को देख रहे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी सियासत चमकाने में जुटे हैं. संजीव चौरसिया ने कहा है कि ना ही पीएमसीएच और ना ही प्रदेश के दूसरे अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए कोई उत्तम व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ेंः डेंगू के इलाज में आयुर्वेदिक औषधियां भी हैं कारगर, जरूर आजमाएं


पुलिस के जवान भी डेंगू की चपेट मेंः संजीव चौरसिया ने कहा कि राज्य में हजारों लोग डेंगू से पीड़ित हैं. पटना, सिवान, छपरा, भागलपुर समेत बिहार के सभी जिलों में डेंगू तेजी से फैल रहा है. पटना के दीघा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि पटना के राजीव नगर, एजी कॉलोनी, पुनाइचाक, गांधी नगर, इंद्रपुरी, शेखपुरा जैसे इलाकों में लगभग हर घर में डेंगू के मरीज हैं. सरकारी अस्पतालों में जांच के लिए किट तक की उपलब्धता नहीं है. अब तक पटना जिले के तीन थाना प्रभारी समेत 170 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details