पटना/मोतिहारी:बिहार मेंक्राइम रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. राजधानी पटना में अपराधी (Criminals in Patna) हत्या और गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पटना में युवक को गोली मार दी (Youth shot in Patna), जहां गंभीर अवस्था में स्थानीय लोग उसे अस्पताल में ले गए, जहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-सुपौल में मॉब लिंचिंग: बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की बेदम पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया
पूरी घटना राजधानी पटना से पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोड थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव के समीप की है, जहां रविवार की देर शाम युवक खीरीमोड थाना के गौसगंज बाजार से अपनी दुकान को बंद कर पैदल ही बहेरिया निरखपुर अपने घर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने निरखपुर गांव के पुल के समीप युवक को गोली मार दी, जहां वो बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान निरखपुर निवासी संतोष वर्मा के रूप में हुई है.
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज एएसपी अवधेश कुमार दीक्षित और खीरीमोड थानाध्यक्ष कुमार रवि शंकर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी करने में जुट गई है. हालांकि, घटना के पीछे क्या वजह है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सब्जपुरा गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि दूसरा युवक घायल था. अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है तो दूसरी ओर एक बार फिर अपराधियों का हौसला बुलंद दिख रहा है और एक युवक को गोली मार दी.