बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में बेखौफ बदमाश: पटना में युवक को गोली मारकर किया घायल, तो मोतिहारी में व्यवसायी पर की फायरिंग - etv bihar

बिहार में बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वो किसी भी आपराधिक वारदातों (Bihar Crime News) को करने से चूक नहीं रहे हैं. पटना में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक युवक को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मोतिहारी में भी बदमाशों ने किराना व्यवसायी पर फायरिंग कर दी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बिहार क्राइम न्यूज
बिहार क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 17, 2022, 9:32 AM IST

पटना/मोतिहारी:बिहार मेंक्राइम रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. राजधानी पटना में अपराधी (Criminals in Patna) हत्या और गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पटना में युवक को गोली मार दी (Youth shot in Patna), जहां गंभीर अवस्था में स्थानीय लोग उसे अस्पताल में ले गए, जहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-सुपौल में मॉब लिंचिंग: बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की बेदम पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया

पूरी घटना राजधानी पटना से पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोड थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव के समीप की है, जहां रविवार की देर शाम युवक खीरीमोड थाना के गौसगंज बाजार से अपनी दुकान को बंद कर पैदल ही बहेरिया निरखपुर अपने घर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने निरखपुर गांव के पुल के समीप युवक को गोली मार दी, जहां वो बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान निरखपुर निवासी संतोष वर्मा के रूप में हुई है.

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज एएसपी अवधेश कुमार दीक्षित और खीरीमोड थानाध्यक्ष कुमार रवि शंकर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी करने में जुट गई है. हालांकि, घटना के पीछे क्या वजह है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सब्जपुरा गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि दूसरा युवक घायल था. अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है तो दूसरी ओर एक बार फिर अपराधियों का हौसला बुलंद दिख रहा है और एक युवक को गोली मार दी.

इस संबंध में खीरीमोड थानाअध्यक्ष कुमार रविशंकर ने बताया कि निरखपुर गांव के समीप एक युवक की गोली लगने की सूचना मिली जो अपने दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गए थे. वहीं, अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया है जहां गंभीर अवस्था में उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल, घटना की वजह स्पष्ट नहीं है. परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है. आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-10 बीघा जमीन के लालच में 'बड़ी मां' को लाठी-डंडे से पीटा, मन नहीं भरा तो गला दबाकर ले ली जान

वहीं, बदमाशों ने पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में किराना व्यवसायी पर फायरिंग (Firing on Businessman in Motihari) कर दी. गोली व्यवसायी के पैर में लगी है, जबकि जख्मी व्यवसायी के भाई को सिर पर बंदूक के बट से मारकर घायल कर दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि मेहसी थाना क्षेत्र के गंज चौक पर अनवर मियां का होलसेल किराने की दुकान है, जिसे उनके तीनों बेटे मिलकर मिलकर चलाते हैं. दुकान पर दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी आए और लूटपाट करने लगे, जिसका विरोध करने पर दुकान चला रहे तौफिक अंसारी के सिर पर बंदूक के बट से मारकर जख्मी कर दिया.

इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जो दूसरे भाई के पैर में लग गई. फायरिंग करने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और गोली का खोखा बरामद किया है. इधर, गोली लगने से जख्मी युवक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details