पटना : बिहार की राजनीति में काफी उठापटक का दौर चल रहा है. सियासी उफान मचा है. इसी बीच लालू यादव बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti Reached Patna) के साथ पटना पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि लालू यादव राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाएंगे. हालांकि कई लोग यह भी कह रहे हैं कि खुद को 'किंगमेकर' कहने वाले लालू यादव कुछ नया करने वाले हैं. इस बीच मीसा भरती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में हमारी सरकार आज नहीं तो कल बननी (Misa Bharti On Bihar Government) है, पर कब बनेगी यह राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएंगे.
ये भी पढ़ें - गरमाई सियासत के बीच बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू यादव
RJD और JDU में बढ़ रहीं नजदीकियां! :बिहार में जातीय जनगणना को लेकर आरजेडी और जदयू की नजदीकियों ने कई चर्चाओं को जन्म दिया है. जातिगत जनगणना को लेकर पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलने एक अणे मार्ग गए थे जहां बंद कमरे में नीतीश और तेजस्वी के बीच लगभग एक घंटे मुलाकात हुई. इसके बाद नई समीकरण पर चर्चाएं शुरू हो गईं. ऐसे में अंदेशा है कि लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचने पर बिहार की बदल रही सियासत को कोई नया एंगल मिल सकता है.