पटना(दानापुर):जिले के रूपशपुर थाना क्षेत्र के नहर में डूबने से किशोरी की जान चली गई. मृतका की पहचान आरती कुमारी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दानापुर: नहर में डूबने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत, परिजनों में मातम - किशोरी की मौत
पटना दानापुर के रूपशपुर में एक 15 वर्षीय किशोरी की नहर में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर शव को नहर से बाहर निकाला.
बताया जाता है कि किशोरी के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने अपने प्रयास से काफी खोजबीन की. लेकिन पानी गहरा होने की वजह से शव नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में रूपशपुर थाना अध्यक्ष चंद्रभानु ने तत्परता दिखाई और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. टीम ने लगभग 3 घंटे की कोशिश के बाद शव को ढूंढ निकाला.
घटनास्थल पर जुटी भीड़
नहर से शव निकलते ही आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. परिजनों ने बताया कि आरती किसी काम से नहर के रास्ते से जा रही थी. कहा जा रहा है इस रास्ते से जाने के दौरान उसका पैर फिसल गया होगा और वह नहर के गहरे पानी में चली गई. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया.