पटना:बिहार के जमुई में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार (Gold Reserves in Jamui) होने की पुष्टि हुई है. जमुई के सोनो में यह स्वर्ण भंडार है, जिसे लेकर बिहार के खनन मंत्री जनक राम (Bihar Mines Minister Janak Ram) भी बेहद उत्साहित हैं. हालांकि, अब तक बिहार में बालू का अवैध खनन होने पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है और आम लोग महंगे बालू से परेशान हैं. वहीं, जमुई के सोनो में सोने के रिजर्व की पुष्टि होने पर खनन मंत्री काफी खुश दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें-जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, नई नहीं है सोनो में सोना मिलने की कहानी
''पहले ही बिहार में विभिन्न जगहों पर क्रोमियम और निकेल पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है और अब जमुई के सोनो में स्वर्ण भंडार (Gold reserves in Sono of Jamui) मिला है. इससे निश्चित तौर पर बिहार समेत पूरे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.''-जनक राम, खनन मंत्री, बिहार
ईटीवी भारत ने मंत्री से सवाल किया कि स्वर्ण भंडार से बिहार का क्या भला होगा तो उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति जब सुधरेगी तो निश्चित तौर पर सिर्फ बिहार का ही नहीं बल्कि पूरे देश का भला होगा और खास तौर पर बिहार में रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे. जब उनसे पूछा गया कि स्वर्ण भंडार तो मिल गया, लेकिन बिहार में बालू की परेशानी कब दूर होगी, तो इस पर मंत्री जनक राम ने दावा किया कि परेशानी जरूर थी, लेकिन हमने काफी हद तक उन परेशानियों को दूर किया है.