पटना:राज्य के गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार सरकार लगातार गन्ना की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. किसान ज्यादा से ज्यादा गन्ना की खेती करें, इसको लेकर अब विभाग ने अनुदान देने की भी तैयारी कर ली है. ईटीवी भारत से बातचीत में ये बातें गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार (ugarcane Minister Pramod Kumar) ने कही है.
ये भी पढ़ें : बोले मंत्री प्रमोद कुमार- शराबबंदी के मामलों में होगा स्पीडी ट्रायल, जल्द से जल्द सुनाई जाएगी सजा
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि राज्य में वैसे जिले हैं, जहां किसान गन्ना की खेती नहीं करते हैं, उन्हें भी गन्ना उपजाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जिससे राज्य में गुड़ खरसारी उद्योग और इथेनॉल उद्योग को बढ़ावा मिले. मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना (CM Ganna Vikas Yojna ) के तहत किसानों को अनुदान मिलेगा. फिलहाल, हमलोग जनवरी के महीने में किसानों के बीच कार्यशाला लगाकर उन्हें गन्ने की खेती करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस खेती के लिए सरकार ने प्रति कट्ठा 210 से 240 रुपये अनुदान भी देने की घोषणा की है.