पटना: आरजेडी की दलित महिला विधायक समता देवी को झारखंड में क्वॉरंटीन किए जाने पर बिहार सरकार के मंत्री ने लालू परिवार पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा कि सत्ता के रसूख के कारण ही इनके परिवार के लोगों को झारखंड में क्वारंटीन नहीं किया जाता, लेकिन इनके दल की दलित महिला विधायक समता देवी को क्वॉरंटीन कर दिया गया.
नीरज कुमार का तंज
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि लालू परिवार की अद्भुत लीला है. झारखंड की सत्ता में इनकी हिस्सेदारी है. सत्ता का रसूख देखिए लालू के परिजन रांची जाते हैं, कानून का उल्लंघन करते हैं. तब राजनीति के नौ सामंतों को क्वॉरंटीन नहीं किया गया. लेकिन इनके दल की दलित महिला विधायक क्वारंटीन कर दी जाती हैं.