बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना सिविल कोर्ट के कई कर्मचारी और वकील कोरोना संक्रमित - बिहार में कोरोना

बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के मामलों में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. हालांकि सरकार की ओर कई एहतियाती कदम उठाये गये हैं लेकिन संक्रमण की रफ्तार खतरनाक होती जा रही है. पटना सिविल कोर्ट के कई कर्मचारी और वकील कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Patna Civil Court
Patna Civil Court

By

Published : Jan 8, 2022, 1:39 PM IST

पटना: पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भारी संख्या में लोग कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की चपेट में आ चुके हैं. काफी तेजी से लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. पटना के सिविल कोर्ट में कई कर्मचारी और वकील भी संक्रमित (Lawyers corona infected in Patna Civil Court) हो चुके हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए काफी जागरुकता फैलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: RJD ऑफिस में भी फूटा 'कोरोना बम', जांच में 12 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय बंद

बिहार सरकार ने कई पाबंदिया लगायी हैं. लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाया जा सके. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बताते हैं कि पटना सिविल कोर्ट में एक न्यायिक पदाधिकारी के साथ 12 कर्मचारी और 6 वकील भी संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना के सिविल कोर्ट में जांच शिविर लगाया गया था. यहां जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में भी जांच शिविर लगाया गया जहां 9 लोग संक्रमित पाए गए. इसमे 1 न्यायायिक पदाधिकारी, एक सिविल कोर्ट के अधिवक्ता, दो अन्य वकील तथा 7 न्यायालय कर्मी शामिल हैं. इसके चलते कोर्ट में काफी डर का माहौल बना हुआ है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. सरकार द्वारा काफी सख्ती बरती जा रही है. कहा जा रहा है कि दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक तीसरी लहर है. इसमें 15 दिनों के अंदर लगभग 9447 नए मरीज संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details