पटना: पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भारी संख्या में लोग कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की चपेट में आ चुके हैं. काफी तेजी से लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. पटना के सिविल कोर्ट में कई कर्मचारी और वकील भी संक्रमित (Lawyers corona infected in Patna Civil Court) हो चुके हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए काफी जागरुकता फैलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: RJD ऑफिस में भी फूटा 'कोरोना बम', जांच में 12 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय बंद
बिहार सरकार ने कई पाबंदिया लगायी हैं. लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाया जा सके. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बताते हैं कि पटना सिविल कोर्ट में एक न्यायिक पदाधिकारी के साथ 12 कर्मचारी और 6 वकील भी संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना के सिविल कोर्ट में जांच शिविर लगाया गया था. यहां जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.