नई दिल्ली/पटना: इसी साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग के एक निर्णय पर आरजेडी ने नाराजगी जताई है. पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पोस्टल बैलट के नियमों में बदलाव का फैसला वापस लेने की मांग की है.
EC के इस फैसले पर RJD ने जतायी आपत्ति, बोले मनोज झा- सत्ताधारी दल को होगा फायदा - कोरोना वायरस
मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग ने ये फैसला लेने से पहले आरजेडी से कोई चर्चा नहीं की है, जबकि हमारी पार्टी बिहार में मुख्य विपक्षी दल है. पोस्टल बैलेट के नियमों में जो बदलाव हुए हैं, उससे मतदाताओं की जांच प्रक्रिया में समझौता होने की भी संभावना है
'मतदाताओं की जांच प्रक्रिया में हो सकता है समझौता'
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस वायरस से प्रभावित मतदाताओं को बैलेट पेपर से मतदान करने की अनुमति दी है. मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग ने ये फैसला लेने से पहले आरजेडी से कोई चर्चा नहीं की है, जबकि हमारी पार्टी बिहार में मुख्य विपक्षी दल है. राज्य में सबसे ज्यादा विधायक आरजेडी के हैं. मनोज झा ने आरोप लगाया कि पोस्टल बैलेट के नियमों में जो बदलाव हुए हैं, उससे मतदाताओं की जांच प्रक्रिया में समझौता होने की भी संभावना है.
'सत्तारूढ़ दल को मिलेगा निर्णय का सीधा फायदा'
मनोज झा ने कहा कि सत्ताधारी दल के अनुसार ही सरकार के हवाले से पोस्टल बैलेट से जुड़ी सारी गतिविधियां होंगी. इसलिए इस निर्णय का सीधा फायदा सत्तारूढ़ दल को होगा. मनोज झा ने कहा कि चार महीने बाद बिहार में चुनाव होंगे लेकिन पोस्टल बैलेट से जुड़े नियमों में अभी ही बदलाव कर दिया गया है, यह ठीक नहीं है. उन्होंने यहां तक कहा कि सरकार ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में ढील देना शुरू कर दिया है.