बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में आंधी, बारिश और वज्रपात से तबाही, अब तक 27 की मौत - बारिश से अब तक 8 की मौत

पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Weather Update of Bihar) की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट का असर बिहार में दिखा. राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई. आंधी-पानी के कारण राज्य में जान-माल का व्यापक नुकसान हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

rain
rain

By

Published : May 19, 2022, 8:27 PM IST

Updated : May 20, 2022, 6:30 AM IST

पटना:बिहार में मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद राज्य भर में तूफानी बारिश और आंधी-वज्रपात से व्यापक नुकसान (Major loss due to rain And Strome in Bihar) हुआ है. जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 27 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 24 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. कई घायलों की हालत चिंताजनाक बनी हुई है. इस वजह से सड़क पर कंटेनर पलटने, नदी में नाव फंसने, राजधानी सहित कई ट्रेनें के जहां-तहां फंसने की खबर आयी. मौसम का असर वायुसेवा पर भी पड़ा. भागलपुर सहित राज्य कई जिलों में सड़क हादसे के कारण जाम भी खबर आयी.

ये भी पढ़ें- बिहार में ऑरेंज अलर्ट: 10 जिलों में बारिश और आंधी के साथ वज्रपात की चेतावनी

कहां हुई कितनी मौत :मुजफ्फरपुर और भागलपुर में 6-6 लोगों की मौत हुई है. लखीसराय जिले में 3 लोगों की मौत हो गई है. वैशाली और मुंगेर में 2-2, बांका, जमुई, कटिहार, किशनगंज, जहानाबाद, सारण, नालंदा व बेगूसराय में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

रेलवे का ओवरहेड वायर टूटा, राजधानी फंसीः खगड़िया में आंधी के कारण रेलवे का ओवरहेड वायर टूटने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इस कारण खगड़िया में डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस कई घंटे फंसी रही. इसके अलावा कई ट्रेनों को कंट्रोल की ओर से अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया था. वायर सही करने के बाद परिचालन बहाल हुआ. खगड़िया जिले में BSNL का टावर गिड़ने से एक महिला उसकी चपेट में आ गयी. गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

भागलपुर के विक्रशिला सेतु पर पलटा ट्रक

पटना गांधी सेतु और भागलपुर विक्रमशिला सेतु पर भीषण जामःमौसम में हुई अचानक बदलाव के दौरान राजधानी पटना से सटे मनेर के रतन टोला में गंगा नदी में ओवरलोडेड बालू से लदी तीन नाव एक के बाद एक करके डूब गई. हालांकि नाव पर सवार कई लोगों ने तैरकर बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. इसमे कुछ लोगों के लापता होने की बात भी बतायी जा रही है. आंधी के कारण पटना के गांधी सेतू पर ट्रक पलटने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. दानापुर में एक शख्स के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. दूसरी ओर भागलपुर जिले में विक्रमशिला पुल पर अनियंत्रित होकर एक कंटेनर ट्रक पलट गई. हादसे के बाद विक्रमशिला पुल की दोनों ओर संपर्क पथ पर जाम लगा हुआ है. जाम का असर एनएच 31 और 80 पर भी देखा जा रहा है.

बिजली और संचार व्यवस्था प्रभावितः तूफानी आंधी के कारण राज्य भर में बिजली और संचार व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा. खड़िया में बीएसएनएल टॉवर टूटकर नीचे आ गया. इसके अलावा कई जिलों में मोबाइल टॉवर में तकनीकि खराबी की जानकारी आयी. दूसरी ओर कई जगहों पेड़ गिरने और पोल के क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. बिजली विभाग की ओर से मानव बल की सहायता से एक-एक लाइन को पेट्रोलिंग कराकर चेक किया गया.

जमुई में अधेड़ पर उड़कर गिरा बांस

जमुई में आंधी से जड़ समेत बांस उड़ा:जिले में जोरदार तूफान की वजह से एक बुजुर्ग के ऊपर बांस का पूरा बीड़ा जड़ समेत पलट गया. हादसे में सुमेंदर पासवान (50 वर्ष) की मौत हो गई. मृतक चीनबेरिया गांव का रहने वाला था. अचानक आए इस तूफान में कई बड़े पेड जल समेत उखड़ गए. कच्चे मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है.

छपरा में महिला के ऊपर गिरा करकट, मौत: छपरा में तेज आंधी पानी से करकट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा गद्दी इलाके में उक्त महिला की मौत हो गई. जगह जगह पेड़ गिरने से यातायात और बिजली की व्यवस्था ठप हो गई. फेनहारा गद्दी इलाके में महिला की मौत से मातम पसरा हुआ है.

भागलपुर हाइवे पर गिरा पेड़

मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्टः मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange alert in Bihar) करते हुए बिहार के समस्तीपुर, भागलपुर, खगड़िया, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जतायी थी. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा तेज हवा चलने की चेतावनी दी थी. . साथ ही यहां पर वज्रपता की भी आशंका जताई थी.

पटना में तूफान का असर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 20, 2022, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details