बिहार: महागठबंधन के उम्मीदवारों पर फाइनल फैसला आज - Seat Sharing
महागठबंधन आज प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा. इसको लेकर महागठबंधन की दिल्ली में आज बैठक होनी है.
पटना : बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक पिक्चर क्लियर नहीं हुई है. एक तरफ एनडीए ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है तो वहीं महागठबंधन भी आज प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा. इसको लेकर महागठबंधन की दिल्ली में आज बैठक होनी है.
बुधवार को नहीं बन पाई थी बात
बुधवार को बिहार में सीट बंटवारें को लेकर महागठबंधन नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा के नेता मीटिंग में पहुंचे थे.
किससे है मुकाबला
बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. राज्य में एक तरफ भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन है तो दूसरी और राजद, कांग्रेस और रालोसपा और वीआईपी है. इन दोनों गठबंधनों के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.
7 चरणों में होंगे मतदान
17 वीं लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में 7 चरण में वोट डाले जाएंगे. 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को बिहार की लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजों का ऐलान होगा.