पटना: अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि-पूजन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या और उसके आसपास के इलाके में चौतरफा विकास की बात कही. पीएम ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद पूरे इलाके का अर्थतंत्र बदल जाएगा. अब इस मुद्दे पर विपक्षी दल उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर तंज कसा.
भूमि-पूजन के मौके पर शुभकामनाएं
मदन मोहन झा ने भूमि-पूजन के मौके पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ये शुभकामना पूरे देश में सौहार्द पूर्ण माहौल के लिए है. झा ने कहा कि जिस राम के नाम पर राजनीति के तहत देश के माहौल को बिगाड़ा गया था, आज उसी राम जन्म भूमि के पूजन के बाद देश में शांति और सौहार्द का माहौल बना है.
मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस पूरे देश का विकास करना पीएम की जवाबदेही
मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि अयोध्या ही नहीं पूरे देश का विकास हो. पीएम मोदी पूरे देश का विकास करें यह उनकी जवाबदेही है. हमारी पार्टी यहीं चाहती है देश में आपसी प्यार और भाईचारे का माहौल हो और देश का विकास हो. ये पूरा करना पीएम की जिम्मेदारी है.
पीएम मोदी पर तंज
वहीं भूमि पूजन के मौके पर पीएम मोदी का बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का जिक्र नहीं करने के सवाल पर मदन मोहन झा ने कहा कि ये उनकी पार्टी की अंदरूनी बात है. हालांकि झा ने ये कहते हुए पीएम पर तंज कसा कि प्रधानमंत्री देश के लिए बल्कि अपने लिए राजनीति करते हैं और हमेशा से यही करते आए हैं.