पटना: गदर फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे मजहब दो प्यार करने वालों के आड़े आता है. लेकिन तमाम परिस्थितियों को पार करते हुए दो दिल आखिरकार एक हो जाते हैं. कुछ ऐसी ही घटना पटना से सामने आई है. मामला नौबतपुर थाना (Naubatpur Police Station) अंतर्गत एक गांव का है. जाति धर्म को पीछे छोड़ते हुए एक प्रेमी जोड़े (Love Birds)ने सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए सारी जंजीरों को तोड़ डाला और घर से भाग निकले. मामले से नाराज लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी सहित माता-पिता, भाई-बहन पर नौबतपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें-VIDEO : मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से मंदिर में की शादी, चंदा बीबी से बनी चंदा...धर्म भी बदला
थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाने के पिपलावा के आदमपुर गांव का युवक मोहम्मद शमशेर (काल्पनिक नाम) को दूसरे गांव की एक लड़की पूजा कुमारी (काल्पनिक नाम) से स्कूल लाइफ में ही प्रेम हो गया. प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों एक दूसरे से छुप छुपकर मिलने लगे.
इन दोनों की प्रेम कहानी के बारे में धीरे-धीरे गांव वालों को भनक लगी. उसके बाद दोनों के घरवालों तक इसकी जानकारी पहुंची. घर के लोगों को जैसे ही इन दोनों की प्रेम कहानी मालूम हुई परिवार वालों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. लड़की के परिजनों ने कई बार लड़की को घर में बंद करके उसकी पिटाई की और शमशेर से नहीं मिलने की हिदायत भी दी.
लेकिन प्यार के आगे कोई भी यातना जोर जबरदस्ती नहीं चलती है. लड़की पूजा कुमारी ने मो.शमशेर से मिलना बंद नहीं किया बल्कि उसका प्यार दिन प्रतिदिन और बढ़ता ही गया. घरवालों द्वारा जितना पहरा उन दोनों पर लगाया गया उससे कहीं ज्यादा प्रेम दोनों के दिलों में पनपने लगा.